Purvajo ki photo kaha lagana chahiye | स्वर्गीय माता पिता की फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए?
अक्सर हमे वास्तु ज्ञान नहीं होने के कारण ये पता नहीं होता की purvajo ki photo kaha lagaye और हम अपने पितरो की फोटो घर में ऐसी जगह लगा देते है जो शास्त्र के अनुसार बिलकुल गलत मानी जाती है और फिर उसी वजह से हमे पितृ दोष भी लगता है और घर में परेशानियाँ, लड़ाई झगड़े, और धन की कमी ऐसी समस्या आने लगती है.
इस दिशा में पितरों की तस्वीर लगाएं: वास्तु कहता है कि पितरों की फोटो हमेशा उत्तर दिशा की दीवारों में ही लगानी चाहिए। शास्त्रों में दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना गया है। इसलिए उत्तर दिशा में फोटो लगाने से तस्वीर का मुंह दक्षिण दिशा की ओर होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
Buy Mahadev Silver Pendants Online
वास्तु शास्त्र के अनुसार पितरों की तस्वीर को लगाने के लिए दक्षिण दिशा सबसे सही मानी गई है. दक्षिण दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से उनका मुख उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए. दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता है।
आज हम आपको घर के उन्ही विशेष स्थान के बारे में बताने जा रहे है जहा आपको भूल से भी आपने पूर्वज पितरो की फोटो नहीं लगानी है वरना आपको नुक्सान होगा ही साथ ही साथ आपके पितरो पर भी इससे कष्ट आता है.
मरे हुए इंसान की फोटो पर माला क्यों चढ़ाते हैं | मृत व्यक्ति के फोटो किस दिशा में लगाएं | घर में मृतक माता-पिता के चित्र कहां रखते हैं?
दोस्तों बात करते है पितरो और मरे हुए का फोटो या परिवार की ही फोटो घर पर कहा लगाए. दरअसल दोस्तों वास्तु में पितरो, पृवजो तथा परिवार की फोटो लगाने के कुछ जरूरी नियम होते है और उस तरह लगाई गई फोटो घर में सुख शांति देते है. परन्तु यदि इन्हे गलत जगह पर हम लगाते है तो यह हमारी घर की खुशियों को ले डूबते है।
अक्सर हम में से बहुत से लोग यह गलती करते है की जब वह भगवान की तस्वीर लगाते है तो साथ ही में पूर्वजो की तस्वीर भी लगा देते है. हम यह समझ सकते है की मृत सदस्य आपके लिए सम्मानित होते है भगवान के समान ही वह आपके लिए पूजनीय होते है. परन्तु वास्तु की माने तो भूल से भी हमें अपने purvajo ki tasveer घर के मंदिर में नहीं लगानी चाहिए. यदि आप पूजा घर में अपने मृत परिवार के सदस्यों की फोटो लगाते है तो इससे आप सीधे सीधे अपने दुर्भाग्य और दुःख को अपने घर निमंत्रण दे रहे हो।
family photo ki disha | फैमिली फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए
घर वालो की तस्वीर लगाने के लिए वास्तु में ख़ास दिशा निर्धारित है और आप केवल उसी दिशा में फोटो लगा सकते है. ऐसा करने से परिवार में प्यार बना रहता है. यदि आप परिवार की जीवित सदस्यों की फोटो लगाना चाहते है तो घर की उत्तर दिशा या पूरब दिशा .. या उत्तर पूरब दिशा सबसे श्रेष्ठ है. ये दिशा करीबी रिश्तेदारों की फोटो लगाने के लिए सबसे फायदेमंद होती है।
पितरो की फोटो की दिशा | मृतक की फोटो कहां लगाएं | pitro ki photo kaha lagaye | पितरों की फोटो कैसे लगाएं? | मृतक की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए | mare hue ki photo kahan lagani chahie
इसके अल्वा घर की किसी भी दिशा में आप अपने परिवार की फोटो ना लगाए . और जो भी परिवार के सदस्य गुजर गए है हमारे बड़े बुजुर्ग जो स्वर्ग सिधार चुके है. उनके लिए आपको घर की दक्षिण दिशा और पश्चिम दिशा या दक्षिण पश्चिम दिशा इन दिशाओ पर ही अपने मृत purvajo ki photo आपको लगानी चाहिए।
mrit vyakti ka photo kaha lagana chahiye | purvaj ki photo kaha lagaye
दोस्तों यह ध्यान रखे की क्यों हमारे हिन्दू धर्म में हमारे पूर्वज एवं पितरो की तस्वीर भगवान के साथ नहीं लगाई जाती है . क्योकि जब इंसान की मृत्यु होती है तो उसकी आत्मा शरीर छोड़कर दूसरी शरीर में चले जाती है और सिर्फ आत्मा की ही पूजा करते है शरीर की नहीं . इसलिए जब शरीर का दाह संस्कार कर दिया जाता है तो मृत व्यक्ति की पूजा भगवान के साथ भूल कर भी नहीं करना चाहिए . क्योकि यह भगवान की निंदा मानी जाती है . इसलिए आप भी अपने purvajo ki photo इधर उधर रखते है. तो बातो को आप गाँठ बाँध ले. वरना आपको नुक्सान हो सकता है।
हर कोई अपने घर को सजाने के लिए अनेक तरह के उपाय करता है. हर चीज़ की सफाई तथा चीज़ो को सही जगह पर रखना बहुत जरूरी है क्योकि इससे हमारे घर पर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. ऐसे में हम घर को सजाने के लिए और घर की दीवारों पर तस्वीर भी लगाते है।
ज्योतिष और वास्तु दोनों के ही अनुसार बताया गया है की घर में लगी इन तस्वीरों का भी हमारे जीवन में बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. परिवार के सदस्यों, उनकी मानसिकता और उनके कार्यो पर इसका असर सीधे सीधे देखा जा सकता है. इसलिए हमें अपने घर में कुछ ऐसे फोटो को लगाने से बचना चाहिए जो हमारे लिए दुःख और कष्ट लेकर आते है क्योकि भले ही हम कितनी भी पूजा पाठ करे या उपाय परन्तु ये जो छोटे छोटे फोटो या मूर्ति जो घर में रखी होती है निगेटिविटी हमारे घर में भरते ही रहते है और हम इससे अनजान रहते है।
घर में पितरों की स्थापना कैसे करें? | Ghar mai Purvajo ki Sthapna kaise kare?
Vastu ke anusar ghar me photo
अक्सर देखा जाता है की कई लोग अपने घर की दीवार को सजाने के लिए डूबती हुई नाव की तस्वीर वाली फोटो लगा देते है. ऐसी फोटो हमे घर पर बिलकुल भी नहीं लगानी चाहिए क्योकि यह हमे अंदर ही अंदर जब भी हमे इसे देखते है तो गहरा प्रभाव हम पर डालता है. क्योकि ऐसी जो भी फोटो होती है वह हमारे लिए भाग्य से संबंधित बढ़ाये उतपन्न करने लगती है. घर में परिवार में तनाव बढ़ता रहता है और हम समझ भी नहीं पाते है. क्योकि यह हमारे जीवन में वास्तु दोष उतपन्न करता रहता है।
दोस्तों भगवत गीता की बुक पढ़ना तो काफी अच्छी बात होती है परन्तु वही महाभारत युद्ध की फोटो को लगाना बहुत ही गलत होता है क्योकि यह हमारे सोच को आक्रमक बनाती है. युद्ध की कोई भी फोटो हो चाहे वह रामयण की फोटो हो राम रावण के युद्ध करते समय की फोटो या फिर आप महाभारत का युद्ध ले लीजिये या फिर झांसी की रानी का ही ले लीजिये इन सभी फोटो को घर में लगाने से घर के सदस्यों का स्वभाव गुस्से वाला तथा आक्रमक होने लगता है और महाभारत का युद्ध पारिवारिक तनाव की वजह से ही हुआ था इसलिए महाभारत के युद्ध के चित्र आपको नहीं लगाने चाहिए।
इसी तरह से बहुत से लोग पोस्टर लगा लेते है अपने बैड के पीछे या कहि भी जैसे फवारे की, पानी की , इस प्रकार की तस्वीरें देखने में तो बहुत सुन्दर होती है. आकर्षक भी होती है. और सभी इसको घर पर लगा लेते है. लेकिन आपको बता दू की फव्वारे की फोटो आपको कभी भी घर पर नहीं लगानी चाहिए. क्योकि जिस प्रकार फवारे का पानी बहता है उस प्रकार धीरे धीरे आपके घर का धन भी बह जाता है यानी काम होने लगता है. घर में ऐसी तस्वीर आपको लगाने से बचना चाहिए।
कभी भी जंगली और हिंसक जानवरो की फोटो भी आपको नहीं लगानी चाहिए. क्योकि घर में लगी इनकी फोटो हर रोज देखने से हमारा स्वभाव भी हिंसक होने लगता है. इससे घर में क्लेश और अशांति बढ़ने लगती है. अब बात आती है की फिर घर में कौन सी ऐसी फोटो लगाए जिससे घर में शांति हो , घर में सकरात्मक ऊर्जा आती हो।
घर में कौन सी फोटो लगानी चाहिए | घर में कौन सा फोटो रखना चाहिए | क्या हम पूर्वजों की तस्वीरें बेडरूम में रख सकते हैं?
दोस्तों आप चाहे तो अपने घर परिवार की फोटो लगा सकते है अपने जो pitra aur purvajo ki photo लगाए , लव बर्ड्स आदि की फोटो लगाए . खूबसूरत पिक्चर लगाए, जिनमे गहराई हो . इस प्रकार के चित्र लगाने से आपके घर में शांति और सुख का माहौल रहता है।
यदि आप अपने घर में अपना वैवाहिक जीवन सुखमय बनाना चाहते है तो अपने बैडरूम में आप राधा कृष्ण की फोटो अवश्य लगाए. इससे पति पत्नी के बिच में प्यार का रिश्ता और भी अधिक गहरा होता है. यदि आप धन की कामना करते है तो घर की जो उत्तर दिशा है वहा पर लक्ष्मी माता की, कुबेर देवता की इनकी फोटो आपको लगानी चाहिए . इससे घर में धन का आवगमन रहता है. जो लोग अपने कॅरियर में सफलता चाहते है वह अपने कमरे में उत्तर दिशा की तरफ. तैरती हुई मछलियों या फिर पानी से बहार उछलती हुई डॉल्फिन की फोटो लगाए।