दोस्तों भारत में ऐसे कई रहस्य से भरे मंदिर हैं जिनकी गुत्थी आज तक सुलझी नहीं ( Unsolved mysteries of Indian Temples ). हमने शंख ( Shankh ) के बारे में बहुत कुछ सुना है, जिसे सनातन धर्म में सबसे पूजनीय बताया गया है। आज हम आपको शंख से जुड़ी एक गुत्थी के बारे में बताएंगे। आमतौर पर शंख का इस्तेमाल पूजा के दौरान किया जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सत्य घटना के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में सुनकर आपके भी होश उड़ जायेंगे।
शायद ही अपने कभी इस चमत्कारी मंदिर (Chamatkari Mandir) के बारे में सुना होगा, यहां तक कि इस मंदिर के आस पास रहने वाले लोगों को भी नहीं पता था यहां पर होने वाले इस अद्भुत चमत्कार के बारे में। आखिर कैसे पूजा में इस्तेमाल होने वाला शंख जीवित होकर करता है देवी की पूजा। ये जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा।
दोस्तों एक ऐसा अद्भुत मंदिर जंहा पर देवी की पूजा करने आते हैं ज़िंदा शंख, इसके बाद वे यंहा से प्रसाद ग्रहण कर अचानक से गायब हो जाते हैं। ये कहाँ से आते हैं और कहाँ गायब हो जाते हैं इस रहस्य के बारे में कोई नहीं जानता। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि शंख केवल समुद्र में पाए जाते हैं, परन्तु ये जीवित शंख कंहा से आते हैं इस मंदिर में ? क्योंकि ये मंदिर किसी समुद्र किनारे से नहीं बल्कि एक घने जंगल के बीचो बीच स्थित है। जी हाँ ये मंदिर स्थित है ओडिशा के जंगल में, जंहा पर एक विशाल बरगद के पेड़ के नीचे स्थापित है ये मंदिर।
Mandir के पुजारी बताते हैं कि ज़िंदा शंख आरती के समय घंटी और शंख की आवाज़ सुनते ही मंदिर परिसर में आते हैं। यंहा आकर वह पूजा करते है, प्रसाद ग्रहण करते हैं और फिर देवी की प्रतिमा तथा शिवलिंग की परिक्रमा कर वापस चले जाते हैं। पुजारी बताते हैं कि ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन शंख मंदिर में नहीं आये हो।
ये एक या दो की संख्या में नहीं बल्कि अनेक संख्या में आते हैं। लेकिन आखिर ये आते कहाँ से हैं इस बात का सटीक जवाब किसी को नहीं पता लेकिन मंदिर के पुजारी के अनुसार ये शंख मंदिर में स्थित वट वृक्ष की जड़ के पास जाकर गायब हो जाते हैं। यंहा के लोगों की मान्यता ये है कि देवीय शक्ति से ये ज़िंदा शंख मंदिर की तरफ अपने आप ही खींचे चले जाते हैं।
दोस्तों वाकई में ये किसी चमत्कार से कम नहीं है कि समुद्र में रहने वाले Shankha आखिर जंगल में स्थित मंदिर में कैसे और कंहा से आते हैं? लेकिन मंदिर में होने वाला यह दैवीय चमत्कार लोगों की आस्था को और बढ़ा देता है। अगर आपके आस-पास या आपके साथ कोई ऐसी घटना घटित हुई है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है तो आप हमारे साथ जरूर साझा कीजियेगा।
( घर में पूजे जाने वाले सबसे चमत्कारिक शंख में दक्षिणावर्ती शंख की गिनती होती है। दक्षिणावर्ती शंख समुद्र मंथन के दौरान निकले 14 रत्नों में से एक माना जाता है जिसे यदि घर या कार्यालय में स्थापित कर लिया जाए तो वहां धन की कभी कमी नहीं रहती है। बस ध्यान रहे कि आज कल बाजारों में इस नाम से कई बार नकली शंख दे दिए जाते हैं। यदि आप Original Dakshinavarti Shankh खरीदने के इच्छुक हैं तो इसे prabhubhakti.in से online Buy कर सकते हैं। )