सपने में मांग में सिन्दूर | Sapne me mang me sindur
आज हम आपको बताएंगे sapne me mang me sindur लगाते देखने का क्या मतलब होता है और एक ऐसी गलती जो महिला हमेसा mang me sindur लगाते समय करती है परन्तु इस गलती को आप नजर अंदाज ना करे क्योकि यह आपके परिवार पर कष्ट ला सकता है और आपके पति से बिछडाव यानी की दूर का कारण भी बन सकता है.
सपने में मांग में सिंदूर लगाना | Sapne me mang me sindur lagana
यदि आपको सपने में सिंदूर दिखाए दे तो यह भी बहुत ही शुभ माना जाता है. sapne me mang me sindur का दिखाई देना ऐसा माना जाता है की इससे आपको आपके मायके से को बहुत ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है और अगर कोई अशुभ आपके साथ होने वाला होता है तो वह भी टल जाता है. अगर कुंवारी स्त्री को sapne me khud ko sindoor lagana दिखाई दे तो इसका मलतब है की उसकी शादी उसके मनचाहे पसंद के वर के साथ होने वाली होती है.
अगर घर में आपकी आपके पति से बन रही है या घर में लड़ाई कलेश इत्यादि का माहौल रहता है तो इस दोष को दूर करने के लिए आप सरसो के तेल में थोड़ा सा सिंदूर मिलाकर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक या ॐ का प्रतीक बनाये. इससे आपके पति का प्यार आपके लिए अधिक बढ़ जाता है और कलेश इत्यादि का माहौल दूर हो जाता है. यदि आप पति पत्नी के झगडे से ज्यादा परेशान है तो हमारे आचार्य जी से इसका समाधान ले सकते है
Also read – Sapne Mai Sona Dekhna: सपने में सोने के गहने देखना
एक हिन्दू परिवार से संबंधित शादीशुदा महिला को सिंदूर की महत्वता भली प्रकार से पता होती है. सिंदूर को हमारे हिन्दू धर्म में सुहाग की निशानी माना जाता है और एक महिला के सम्मान में इसका बड़ा योगदान होता है. लेकिन सिंदूर के बारे में हमें सही जानकारी जैसे की उसे कैसे लगाना है और आखिर ये क्यों लगाया जाता है इन सभी का हमे पता नहीं होता और फिर गलत तरिके से सिंदूर का प्रयोग करने के कारण ही हमें दोष लगता है . जो पति पत्नी के बिच लड़ाई झगड़ा ग्रह क्लेश तथा और घर में गरीबी दरिद्रता का कारण बनता है.
दरअसल मांग में सिंदूर लगाने के पीछे अनेक कारण है, ज्योतिष कारण, समाजिक कारण और वैज्ञानिक कारण. तो दोस्तों आज हम इन सभी विषय पर बात करेंगे और साथ ही यह भी बताएंगे की किस तरिके से आप सिंदूर लगाए.
दोस्तों शास्त्रों में बताया गया है की यदि महिला सिंदूर लगाने का सही तरीका जान ले तो उनकी शक्ति और अधिक बढ़ जाती है. जैसे की दोस्तों त्राटक या मैडिटेशन से कोई भी व्यक्ति अपना sixth sense यानि की अपना छठा आज्ञा चक्र खोल देता है और जिसका छठा आज्ञा चक्र जागृत होता है उसमे दुसरो की मन की बात जाने की शक्ति आ जाती है.
Also read – Sapne mein Sher Dekhna: सपने में शेर देखना अच्छा या बुरा संकेत
ठीक उसी प्रकार आपने गौर किया होगा की जो महिला सदैव मांग में सिंदूर लगाकर रखती है उन्ह कई बार ऐसा होता है की जो भी कोई अनहोनी होने वाली होती है उसका उन्हें पहले ही आभास हो जाता है . दोस्तों इन चीज़ो को आप अपनी मम्मी, दादी , नानी या जो भी बुजुर्ग महिला है जो कई सालो से सिंदूर लगाती आई है. उनके व्यवहार तथा उनके आचरण को परख कर देख सकती है. ये सभी चीज़ उन्हें पहले से ज्ञात इसलिए हो जाती है क्योकि उनका आज्ञा चक्र जागृत अवस्था में होता है.
दोस्तों नारी को एक शक्ति का रूप माना गया है. आपने ये गौर किया होगा की जब कोई भी गर्भवती महिला कन्या को जन्म देने वाली होती है उन नो महीने में उस महिला के साथ अच्छी घटनाये होने लगती है. उसकी जो भी मनोकामना होती वह पूरी होती है. शस्त्रों में ऐसा कहा गया यह सभी घटनाये इसलिए होती है क्योकि वह शक्ति को जन्म देने वाली होती है. ऐसा माना जाता की जो भी स्त्री सदैव सिंदूर लगा के रखती है उसमे ऐसी उर्जाये जागृत रहती है जो उन्हें हर परेशानी से बचाये रखती है साथ ही अपने परिवार को भी संरक्षण प्रदान करने का कार्य करती है.
मांग में सिंदूर कैसे लगाये | Mang me sindur kaise lagaye
दोस्तों अब बात करते है की कैसे मांग का सिंदूर आपको और आपके पति एवं परिवार को प्रभावित करता है. शस्त्रो के अनुसार जो भी स्त्री अपने मांग के सिंदूर को अपने बालो के पीछे छुपा लेती है तो उसके पति को समाज में मान समान नहीं मिल पाता. जिस उचाई को वह छूना चाहते है वहा तक वे पहुंच ही नहीं पाते तथा हमेसा असफल रहते है. समाज में तथा रिश्तेदारों के बिच में वह छुप कर रह जाते है. इसलिए सिंदूर जितना लम्बा आप लगाएंगे और आगे की तरफ माथे पर लगाएंगे आपके पति का भाग्य उतना ही अच्छा एवं प्रबल होगा. क्योकि माथे पर सिंदूर लगाने सी स्त्री की शक्तिया जागृत रहती है.
Buy Jai Shree Ram Oversized T shirt Online
सिंदूर लगाने का तरीका | Sindur lagane ka tarika
शास्त्रों में यह स्पष्ट बताया गया है की महिला को सदैव नाक की सिद्ध पर ही माथे में सिंदूर लगाना चाहिए. कभी कभी महिला जब टेढ़ी मांग निकालती है तो उसी जगह पर वह सिंदूर लगा देती है शास्त्रों में ऐसा करना बहुत अशुभ मन गया है . ऐसा करना आपको आपके पति से दूर कर देता है.
सिन्दूर किस दिन लगाना चाहिए | Sindoor kis din lagana chahiye
अगर आप ऑफिस में काम करने वाली महिला है या किसी कारण से आप रोज माथे पर मांग में सिंदूर नहीं लगा सकती है तो कम से कम जो आपके त्यौहार होते है आपकी सालगिराह होती है या आपके घर में कोई पूजा पाठ होती है करवा चौथ या कोई तीज का त्यौहार हो तो इन मोको पर आप अपने माथे पर सिंदूर अवश्य लगाए क्योकि यह सुहाग की निशानी होती है तथा सिंदूर लगा कर आप कोई भी शुभ कार्य या पूजा पाठ करती है तो उसका फल कई गुना आपको मिलता है.
नवविहित कन्या इस बात का जरूर ध्यान रखे की जो विवाह के समय उन्हें मांग में सिंदूर लगाया जाता है वह जो सिंदूर होता है उसे संभाल कर रखे और जब कोई विशेष कार्य या विशेष पूजा आपके घर हो तो उस समय पर थोड़ा थोड़ा वह सिंदूर आप लगाए. इससे विवाह के समय जो आपको विशेष आशीर्वाद मिलता है वह हमेसा आपके कार्यो में आपको सफलता दिलाता है तथा आपके परिवार में खुशिया एवं सुख समृद्धि बनाये रखता है.
इसके साथ ही कभी भी महिला को बगैर नहाये मांग में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए . सबसे पहले महिला नहा ले और पूजा पाठ कर ले उसके बाद ही अपने माथे पर सिंदूर लगाए. सिंदूर लगाते समय सदैव आप अपने पति की लम्बी आयु तथा उनकी सफलता के बारे में ही सोचे इससे उनका भाग्य और भी अधिक प्रबल एवं शक्तिशाली बनता है. और मांग में सिंदूर लगाते समय माता पारवती को आप पहले ध्यान में लाये. क्योकि अखंड सौभाग्यवती का वरदान माता पारवती से ही प्राप्त होता है.
कई महिलाये बूटी पालर जाती है और वहां जो भी महिला या मेकअप करने वाले होते है वह खुद ही सिंदूर महिला के सर पर लगा देते है. परन्तु यह भी अशुभ माना गया है. आप उन कर्मचारी को जानती नहीं हो उनका अचार व्यवहार आपको नहीं पता फिर भी आप उनसे सिंदूर लगाती है जो की सही नहीं है. हमेसा सिंदूर आप खुद ही लगाए या फिर अपने पति के हाथ से आपको सिंदूर लगाना चाहिए.
अगर आप कामख्या मंदिर कभी जाए तो वहा का सिंदूर आप अवश्य लाये. कामख्या माता के मंदिर का सिंदूर बहुत ही चमत्कारी माना गया है. और इसे यदि कोई सुहागिन महिला प्रत्येक दिन अपने माथे पर लगाए तो उसके घर परिवार में सदैव खुशिया बनी रहती है. तथा ऐसी सुहागिन महिला सदैव सौभाग्यवती रहती है. तथा पति पत्नी के बिच का रिलेशन सदैव सदैव के लिए बना रहता है.
सपने में खुद की मांग भरी देखना | Sapne me khud ki mang bhari dekhna ( sapne me khud ki mang bhari dekhna )
सपने में खुद की मांग भरी देखना ( Sapne me khud ki mang bhari dekhna )– इस सपने का मतलब यह है कि जल्द आपकी शादी होने वाली है। अगर आप महिला हैं और सपने में किसी महिला को मांग भरते देखती हैं, तो यह शुभ संकेत है। इस सपने का मतलब यह होता है कि आपके सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी। आपके पति की आयु लंबी होगी।
सपने में किसी की मांग में सिंदूर देखना | Sapne me kise ki mang mein sindoor dekhna
सपने में सिंदूर खरीदना | Sapne me Sindoor khareedana ( सपने में सिंदूर खरीदना )
सपने में सिंदूर खरीदना ( Sapne me Sindoor khareedana ) इसका मतलब है कि आपके दांपत्य जीवन पर कोई संकट आने वाला है। ऐसे समय में ज्यादा सावधानी बरतें और कोई भी निर्णय सोच समझ कर लें।
सपने में अपनी मांग भरी देखना kuwari ladki | Sapne me apne mang bharee dekhna kuwari ladki
सपने में सिन्दूर की डिब्बी देखना | Sapne me sindoor ki dibbi dekhna
सपने में सिन्दूर का गिरना | Sapne me sindoor ka girna
Sapne me sindoor ka girna – अगर सिंदूर लगाते समय किसी सुगहागिन महिला के हाथों से सिंदूर की डिब्बी छूटकर नीचे गिर जाए तो इसे बहुत अपशकुन माना जाता है. यह पति पर आयु संकट जैसी अशुभता का संकेत देता है. यह पति के कारोबार या जॉब में परेशानी आने की तरफ भी इशारा करता है. सिंदूर का गिरना बहुत अशुभ माना जाता है.
सिंदूर कब नहीं लगाना चाहिए? | Sindoor kab nhi lagana chaiye
कब सिंदूर नहीं लगाना चाहिए ( Kab sindor nhi lagana chaiye ) हिंदू मान्यता के अनुसार पीरियड्स के दौरान महिलाओं को सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि शास्त्रों में सिंदूर को बेहद शुभ माना जाता है. वहीं पीरियड्स के दौरान महिला को अशुद्ध माना जाता है. इसलिए इस दौरान सिंदूर लगाने की मनाही होती है.
सिंदूर कौन सी उंगली से लगाना चाहिए? | Sindoor konsi ungalee se lagana chaiye
Sindoor konsi ungalee se lagana chaiye – जो मध्यमा और कनिष्ठा के बीच में होती है. अनामिका उंगली से तिलक लगाने से मानसिक शक्ति प्रबल होती है, क्योंकि इसका संबंध सीधे सूर्य देव से होता है.