भारत देश चमत्कारों का देश है। यहां कदम-कदम पर आपको चमत्कारी दृश्य देखने को मिलेंगे। जिन्हें देखकर वैज्ञानिक तक हैरान रह गए। लेकिन इनके रहस्य को आज तक कोई समझ नहीं पाया। यहां अनेकों ऐसे मंदिर मौजूद है। जोकि अपने-आप में ही बेहद खास और अद्भुत है। मंदिर जहां दर्शन करने के लिए भक्त बड़ी खुशी-खुशी जाते है। तो क्या आप सोच सकते है कि भक्त मंदिर जाने से डरते हो। राजस्थान में एक ऐसा मंदिर है जहां भक्तों को मंदिर जाने से डर लगता है।
राजस्थान के बाड़मेर में मौजूद है ये मंदिर | Who built Kiradu Temple?
यह रहस्यमयी मंदिर राजस्थान के बाड़मेर जिले में मौजूद है। इस मंदिर को ‘किराडू मंदिर’ (Kiradu Temple) के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि 1161 ईसा पूर्व में इस जगह का नाम ‘किराट कूप’ था। राजस्थान में होने के बावजूद इस मंदिर का निर्माण दक्षिण भारतीय शैली में करवाया गया। इस मंदिर को लोग राजस्थान का खजुराहो के नाम से भी जानते हैं।
यह पांच मंदिरों की एक श्रृंखला है। इस श्रृंखला के ज्यादातर मंदिर अब खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। जबकि शिव मंदिर और विष्णु मंदिर (Kiradu Temple) की हालत ठीक है। इस मंदिर का निर्माण किसने कराया. इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि मंदिर निर्माण को लेकर लोगों की अपनी-अपनी मान्यताएं जरूर हैं।
Also Read-ऐसा मंदिर जहां स्वयं भगवान हनुमान देते है भक्तों को कर्ज
लोगों में क्यों है किराडू मंदिर का खौफ। What is the mystery of Kiradu Temple?
किराडू मंदिर को लेकर कहा जाता है कि जो भी कोई इस मंदिर में रात के समय कदम रखेगा वो हमेशा के लिए पत्थर में तब्दील हो जाएगा। अब यह कोई चमत्कार है। भूतिया शक्ति या फिर कुछ और । यह राज अब तक कोई नहीम जानता । हालांकि इस जगह का खौफ ही इतना ज्यादा है कि कोई आज तक इसके पीछे का कारण नहीं जान पाया, और ना ही इस मामले में शोध और रिसर्च टीम आगे आई, और ना ही इस मंदिर को लेकर सरकार भी कोई खर्च नहीं कर पही । जिसके चलते इस मंदिर का रहस्य अभी भी खंडहरों में दफन है।
Buy Original Hanuman Chalisa Locket Online
क्या है पौराणिक मान्यताएं | kiradu temple curse | Why is Kiradu Temple famous?
किराडू मंदिर को लेकर एक पौराणिक कथा काफी प्रचलित है, कहा जाता है कि कई साल पहले एक साधु अपने शिष्यों के साथ इस मंदिर में पहुंचे थे। एक दिन उन्होंने शिष्यों को मंदिर पर छोड़ दिया और खुद कहीं घूमने चले गए।इस दौरान एक शिष्य की तबीयत अचानक बिगड़ गई. साधु के अन्य शिष्यों ने गांव वालों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। साधु को जब इसके बारे में जानकारी मिली तो वह भड़क गए और ग्रामीणों को श्राप दिया कि शाम होने के बाद सभी लोग पत्थर बन जाएं.लोक कथाओं के मुताबिक एक महिला ने साधु के शिष्यों की मदद की थी। इस बात से साधु प्रसन्न हुए और उस महिला से कहा था कि शाम होने से पहले वह गांव छोड़कर चली जाए और पीछे मुड़कर ना देखें। महिला जब जा रही थी तो कौतुहलवश पीछे मुड़कर देख लिया। जिसकी वजह से वह भी पत्थर की बन गई। मंदिर के पास ही उस महिला की मूर्ति आज भी स्थापित है। साधु इस शाप के कारण ही आस-पास के गांव के लोगों में दहशत फैल गई। जिसके चलते आज भी लोगों में यह मान्यता है कि जो भी इस मंदिर (Kiradu Temple) में शाम को कदम रखेगा या रुकेगा, वह भी पत्थर का बन जाएगा। यही कारण है कि कोई भी शाम होने के बाद इस मंदिर में ठहरने की हिम्मत नहीं करता।