कुंभ राशि का स्वामी शनि होता है और शनि जल्दी ही किसी राशि से नहीं जाता। यह बहुत धीमी गति से गोचर करता है। कुंभ राशि के लोग व्यक्तित्व से आकर्षक और चतुर-चालाक स्वभाव के होते हैं। ये लोग हमेशा ही कुछ अलग हटकर करने के प्रयास में जुटे रहते हैं। इन्हें भीड़ के साथ चलना बिल्कुल पसंद नहीं है।
सामाजिक में हमेशा अग्रणी रहने वाले कुंभ राशि के जातक काफी दयालु प्रवृति के होते हैं। इनका सबसे बड़ी कमी यह है कि ये लोग बहुत जल्दी ही अपना आपा खो देते हैं और क्रोधित हो उठते हैं। अपनी भावनाओं को किसी से साझा करने के मामले में ये हमेशा पीछे रहते हैं क्योंकि इन्हें अपने मन की बातें किसी से कहना अच्छा नहीं लगता है।
आइये जानते हैं कैसा रहेगा इनका नया साल :
आर्थिक स्थिति
यह वर्ष आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए अत्यधिक फलदायी है। आपको कई माध्यमों से धन की प्राप्ति हो सकती है। आपकी आमदनी में तो इज़ाफ़ा होगा ही साथ ही खर्च बढ़ने की उतनी ही संभावना है। अप्रैल से सितम्बर माह के बीच शुभ फल प्राप्त होंगे। परन्तु खर्चे बढ़ने के कारण धन की बचत करने में कामयाब नहीं हो पाएंगे।
करियर
इस वर्ष आप बेहतर ढंग से कार्य करेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे। आपको अपने सहयोगियों का साथ भरपूर साथ मिलेगा। जॉब या व्यवसाय दोनों में ही लगे जातकों के लिए अप्रैल और मई का महीना सबसे ख़ास रहेगा। यदि आप किसी क्षेत्र में निवेश करने का विचार बना रहें है तो साल के शुरूआती 6 महीने में यह कार्य करें। इसके बाद लिया गया कोई भी निर्णय आपको परेशानी में डाल सकता है। आपकी राशि में शनि की साढ़े साती विराजमान है इसलिए किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें।
स्वास्थ्य
साल 2022 में कुंभ राशि वालों की सेहत नाज़ुक बनी रहेगी। इस वर्ष शनि आपके बारहवें भाव में मौजूद रहेंगे। खासतौर पर आपको जोड़ो में दर्द, सर्दी-ज़ुकाम रहने की संभावना है। अप्रैल के बाद वाले महीने अधिक खुशहाल होंगे और आपकी सेहत भी ठीक बनी रहेगी। अच्छे स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए प्राणायाम करने और खान-पान में ज्यादा तेल-मसालें शामिल नहीं करने की सलाह दी जाती है।
पारिवारिक जीवन
इस वर्ष आपको पारिवारिक रिश्तों के मामले में थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है। इसके पीछे की मुख्य वजह है राहु का आपकी राशि में चौथे भाव में होना। राहु के कारण आपको मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आत्मसंयम बनाये रखें और किसी भी निर्णय को लेते समय जल्दबाजी न करें। साल के अंतिम महीने कुंभ राशि वालों के परिवार के लिए अच्छे बने रहेंगे।
क्या करें उपाय?
कुंभ राशि में शनि के प्रकोप के चलते साढ़े साती लगी हुई है जिसके समाधान के लिए जातकों को शनि देव की हर शनिवार पूजा करने की सलाह दी जाती है। हर शनिवार को तेल का दीपक जलाएं और काली चीजें भगवान् को अर्पित करें इससे आपकी सभी समस्या हल हो जाएंगी। जातक चाहें तो सकरात्मक प्रभाव के लिए Shani Yantra Locket को प्रयोग में ला सकते हैं।