Lakshmi Ganesh Silver Coin आपको भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद से परिपूर्ण करवाता है। इस चांदी के बने सिक्के के द्वारा आप के पास धन की कभी कमी नहीं होती है और यह आपको सही कर्म करने की बुद्धि प्रदान करता है। यह भाग्यशाली सिक्का आपके जीवन के सभी द्वार खोल के शुभ तत्वों को आपके घर आमंत्रित करता है।
What is Lakshmi Ganesh Silver Coin?
लक्ष्मी चार हाथों वाले कमल पर विराजमान होती हैं जो ब्रह्मांड में मानव जीवन के चार गुणों की व्याख्या करते हैं। उसके चार हाथ बताते हैं, धर्म, मोक्ष, अर्थ, मानव चक्र के जन्म और मृत्यु से कर्म। इनका आशीर्वाद प्राप्त करना करने के लिए Lakshmi Ganesh Silver Coin को जरूर अपने बटुए, तिजोरी, मंदिर या कार्यालय में रखे। इसकी सहायता से जीवन एकदम सुखमय और सफल हो जाता है। Silver Coin of Goddess Lakshmi की सहायता से जीवन भर कभी क़र्ज़ का सामना नहीं करना पड़ता है।
What are the Lakshmi Ganesh pocket Silver coin benefits?
1. हमारे जीवन मे भगवान की कृपा से ज्यादा आनंददायक कुछ भी नहीं है। जब आप तनाव महसूस करते हैं तो आपकी जेब में रखा लक्ष्मी माता एवं भगवान गणेश का सिक्का आपकी मदद करेगा।
2. यह आपके आस-पास हर समय एक शांतिपूर्ण आभा उत्पन्न करेगा और आपकी निराशा को दूर रखेगा।
3. यह आपको कभी भी पैसे की तंगी नहीं होने देगा। आपका बटुआ कभी खाली नहीं होगा।
4. ये पवित्र सिक्के आपको डिप्रेशन से निपटने में मदद करते है। इनमे भगवान की छवि है और उन्हें देखकर व्यक्ति का मन खुश और शांत होता है।
5. इन सिक्कों की सहायता से आप अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर बना सकते हैं। आपको लक्ष्मी-गणेश की छवि वाला सिक्का अपनी तिजोरी में रखना चाहिए।
6. धातु पर अंकित महालक्ष्मी का सिक्का अपने वाहन या बटुए में हमेशा रखना चाहिए। विद्वानों का मानना है की इससे दुर्घटना से बचाव होता है।
What is Silver Laxmi Ganesh Coin Price in India?
सपने में चांदी की लछमी और गणेश के सिक्के मिलने का मतलब | Sapne me Laxmi Ganesh ka sikka dekhna
सपने में चांदी के लक्ष्मी गणेश जी के सिक्के/Laxmi aur Ganesh ke sikka मिलने का मतलब है कि आपको कही से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है।
चांदी के लक्ष्मी गणेश सिक्के के फायदे | Silver Lakshmi coin benefits | Lakshmi Ganapathi homam benefits
चांदी के गणेश लक्ष्मी की पूजा कैसे करें? | Chandi ke Ganesh laxmi ki poja kaise kare
लक्ष्मी गणेश सिक्के का क्या लाभ है? | What is the benefit of Lakshmi Ganesh silver coin?
हिंदू पौराणिक कथाओं में, यह माना जाता है कि देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश के चांदी/Laxmi ganesh silver coin के सिक्के रखने से घर में सौभाग्य, समृद्धि और खुशियां आती हैं। इन देवताओं के चांदी के सिक्के रखने की परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है और इस दृष्टिकोण के पीछे कई कारण हैं।
क्या हम किसी को लक्ष्मी गणेश चांदी का सिक्का उपहार में दे सकते हैं? | Can we gift Lakshmi Ganesh silver coin to someone?
माना जाता है कि ऐसी मूर्तियां घर में रखना या उपहार में देना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई अपनी बेटी की शादी में उपहार के रूप में भगवान गणेश की मूर्ति देता है, तो घर की लक्ष्मी के साथ-साथ गणेश भी उस घर से चले जाते हैं।
लक्ष्मी गणेश कब खरीदे? | Laxmi Ganesh kab kharide
गणेश लक्ष्मी कैसे लेनी चाहिए? | Ganesh Laxmi kaise lene chariye
चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति | Chandi ki laxmi ganesh ki murti
भगवान गणेश की आरती-
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,
माथे सिन्दूर सोहे, मूस की सवारी।
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा।। ..
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया,
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया।
‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा ..
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो जय बलिहारी।
मां लक्ष्मी की आरती-
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन * सेवत हरि विष्णु विधाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत,
मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता
ॐ जय लक्ष्मी माता।