सावन का महीना चल रहा है। यानि की भगवान शिव का महीना। इस बार का सावन का महीना तो वैसे भी बेहद ही शुभ है। इस बार सावन पर लगभग 19 सालों बाद दुर्लभ योग बना है। इसी के साथ इस बार सावन एक नहीं बल्कि दो महीने के लिए मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप रात को सो रहे है और आपको सपने(Sapne Mai Shivling dikhna) में भगवान शिव या शिवलिंग दिखे तो इसका क्या संकेत है
क्या है सपने में काला शिवलिंग दिखने का मतलब। Sapne Mai Shivling Dekhna
रात को सोते समय सपने तो हर किसी को आते है। किसी को अच्छे सपने आते है तो किसी को बुरे। वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार रात को देखे गए हर सपने का कोई न कोई संकेत अवश्य होता है। तो आज के आर्टिकल में जानेंगे अगर आपने सपने में काला शिवलिंग (Sapne Mai Shivling dikhna)देखा तो इसका क्या संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी बेरोजगार व्यक्ति को सपने में काला शिवलिंग दिखे तो इसका अर्थ है, कि जल्द ही नौकरी के मामले में कोई शुभ संकेत मिलेंगे। निरंतर प्रयास और सोमवार को महादेव का अभिषेक करने पर सफलता जरूर मिलेगी।
सपने में अगर भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति दिखाई दे
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में अर्धनारीश्वर के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति दिखाई दे तो कल्पना करें कि आपको जल्द ही नए विकल्प मिलने वाले हैं। पैसों से जुड़ा कोई शुभ समाचार आपको शीघ्र मिल सकता है,और पैसों से जुड़ी आपकी समस्याएं जल्द ही समाप्त हो सकती है। इसी के साथ नए विकल्प मिलने से आपका जीवन सुखद होगा।
Also Read-सपने में अगर दिखे मंदिर तो क्या है इसके संकेत
सपने में खुद को शिव मंदिर जाते देखना
इसी के साथ अगर आपको सपने में शिव मंदिर(Sapne Mai Shivling dikhna) दिखे या फिर खुद को मंदिर जाते देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह आमतौर पर एक शुभ संकेत होता है। वहीं यदि आप लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित हैं या आप किसी अन्य समस्या से पीड़ित हैं, तो ऐसा सपना बताता है कि सब कुछ ठीक चल रहा है।
Buy Narmadeshwar Shivling With Stone Base
कुंवारी लड़कियों को सपने में शिवलिंग दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कुंवारी लड़कियों को सपने में काले रंग का शिवलिंग दिखे Shiv parvati locket with slver तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब है कि आपकी जल्द ही शादी होने वाली है। वो भी मनचाहे वर के साथ, और यह विवाह बिना किसी बाधा और परेशानी के सपन्न होगा।
सपने में सफेद शिवलिंग देखने का क्या मतलब है?