Rokadiya Hanuman Mandir | रोकड़िया हनुमान मंदिर
एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर जहां स्वयं भगवान हनुमान अपने भक्तों को कर्जा देते है। क्यों सुनकर हैरान रह गए क्या। मगर यह सच है। भगवान हनुमान अपने भक्तो को कर्जा देते है। जब भी भक्तों को पैसों की जरूरत होती है तो वो भगवान हनुमान ( hanuman mandir ) से पैसे उधार लेते है। तो आखिर कैसे देते है भगवान अपने भक्तों काे पैसे, अगर हम सब को पैसों की जरूरत होती है तो हम क्या करते है। अब आप कहेंगे कि अपने घरवालों से मांगते है, रिश्तेदारों और फ्रेंड्स से या फिर ज्यादा हो तो बैंक से भी पैसे उधार लेते है। लेकिन अगर मैं आपको बताऊं की आप भगवान जी से भी पैसे उधार ले सकते है। तो आपका क्या रिएक्शन होगा। बिल्कुल शॉकिंग ना। मगर ये सच है दोस्तों। आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बात करेंगे जहां भक्त जरूरत पड़ने पर भगवान हनुमान (bhagwan Hanuman ) से पैसे उधार लेते है।
Panchmukhi Hanuman Silver Pendants पर स्पेशल ऑफर
कहां मौजूद है ये मंदिर। Rokadiya Hanuman Temple kahan sthit hai
राजस्थान के प्रतापगढ़ में बजरंगबली का एक ऐसा दिव्य मंदिर है, जहां वो अपने भक्तों को कर्ज बांटते हैं। जिसे रोकड़िया हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। रोकड़िया मतबल नकद रूपया। इस गांव का हर परिवार भगवान मारुति नंदन का कर्जदार है। इसके पीछे ग्रामीणों की धार्मिक मान्यता है, कि भगवान से लिया हुआ कर्ज उन्हें धन-धान्य से परिपूर्ण रखता है और उनके व्यापार और नौकरी में बढ़ोतरी होती है। इसी वजह से गांव का हर परिवार अपने आप को भगवान हनुमान(bhagwan hanuman) का कर्जदार मानता है।
Also Read- क्यों और कहां स्त्री रूप में पूजे जाते है हनुमान
रोकड़िया मंदिर की कहानी। Rokadiya Hanuman Temple ki kahani
करीब 500 साल पहले यहां हनुमान जी की मूर्ति स्वयंभू प्रकट हुई थी। यह मूर्ति तिल तिल करके बढ़ रही है. इस समय यह मूर्ति 5 फुट से अधिक हो गई है. यहां हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है । यहां हनुमान जी के दर्शन के लिए मध्य प्रदेश ही नहीं, आसपास के राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। कहा जाता है कि मुगल काल में व्यापारी अपना धन और सामान रोकड़िया हनुमान मंदिर के पास इस कुएं में छुपा देते थे। इसके बाद रोकडिया हनुमान जी खुद इस धन और सामान की सुरक्षा करते थे। इसके चलते ही इस मंदिर का नाम ही रोकड़िया हनुमान ( Hanuman Mandir ) जी पड़ गया। यहां करीब 3000 स्क्वायर फीट में एक कमेटी हॉल और हनुमान जी का भव्य मंदिर निर्मित है। यहां कुएं में एक प्राचीन शिलालेख भी है। रोकड़िया हनुमान जी का वर्ष में दो बार भव्य मेला लगता है। पहला मेला हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित होता है।वहीं दूसरा मेला जनवरी में पौष पूर्णिमा के दिन होता है।
Buy Original Hanuman Chalisa Locket Online
अपने भक्तो को देते है भगवान हनुमान पैसे
कहा जाता है कि जब भी किसी भक्त को पैसों की जरूरत होती थी। तो भगवान हनुमान जी के पास जाते है। और उनकी जेब में हाथ डालते थे। जिसमें से भक्तों को पैसे मिल जाते थे। लेकिन यह पैसे भक्तों को वापस भी करने होते थे।जब भी भक्तों के पास पैसे आ जाते थे तो वो इन्हें वापस हनुमान जी की जेब में ही डाल देते थे। लेकिन कहते है न कि कलयुग है तो एक दिन कुछ यूं हुआ कि पैसे मिलने की खबर सुनकर एक चोर मंदिर में आया। और उसने पैसे निकालने के लिए भगवान हनुमान( Hanuman Mandir ) जी की जेब में हाथ डाला। लेकिन न तो उस चोर को पैसे मिले और ना ही उसका हाथ उस जेब से बाहर आ सका। पूरी रात उस चोर का हाथ जेब में फंसा रहा। जब अगली सुबह लोगों को पता चला कि यह पैसे चुराने के मकसद से आया है तो लोगों ने उसे खूब पीटा। और कहा जाता है कि बस तभी से पैसे देने का यह चमत्कार भी बंद हो गया। हालांकि लोग अभी भी अपनी आर्थिक समस्याओं की परेशानी लेकर भगवान हनुमान जी के दर जाते है। जिन्हे भगवान हनुमान मिनटों में दूर कर देते है।
रोकड़िया हनुमान जी का मंदिर कहां है | Rokadiya Hanuman Ji ka mandir kha hai
रोकड़िया हनुमान मंदिर का इतिहास हिंदी में | Rokadiya Hanuman Mandir history in hindi
कौन सा हनुमान मंदिर प्रसिद्ध है? | Which Hanuman temple is famous?
भारत में 10 प्रसिद्ध हनुमान मंदिर
- हनुमान गढ़ी, अयोध्या. …(Hanuman gadi)
- प्राचीन हनुमान मंदिर, दिल्ली। …(Prachin Hanuman Mandir)
- मरघट हनुमान मंदिर, दिल्ली। ..(Marghat Hanuman Mandir)
- संकट मोचन हनुमान मंदिर, वाराणसी। …(Sankat mochan Hanuman gadi)
- बड़े हनुमान जी मंदिर, प्रयागराज। …(Bade Hanuman ji Mandir)
- मेहंदीपुर बालाजी, राजस्थान। …(Mehndipur Balaji)
- सालासर हनुमान मंदिर, सालासर, राजस्थान।(Salasar Hanuman Mandir)
1 Comment
Rokadiya Hanuman Baba ko mera koti koti naman aur pranam swikar ho.