भगवान के प्रति भक्तों की भक्ती और आस्था को लेकर कई ऐसे अनोखे मामले सामने आते है। जिसे सुनकर व्यक्ति एक पल के लिए सोचने पर मजबूर हो जाए। भक्ती और आस्था से जुड़ी एक ऐसी ही (Jai Shri Ram)खबर सामने आई है हरदोई से। जहां एक दिन या एक महीने नहीं बल्कि पूरे 14 वर्षों तक सीताराम पाठ का आयोजन किया गया है। जिसका समापन साल 2037 में होगा।
चैत्र की पूर्णिमा 2023 से हुई पाठ की शुरूआत
हरदोई के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हत्याहरण में एक धार्मिक आयोजन की शुरुआत हुई है जो कि अनवरत 14 वर्षों तक चलेगा. आयोजक पंकज सिंह चौहान का कहना है कि चैत्र की पूर्णिमा 2023 से इस सीताराम नाम पाठ का आयोजन शुरू हुआ है जो 14 वर्षों तक लगातार चलेगा। इस बीच एक दीपक भी जलाया गया है जो कि 14 वर्षों तक जलता रहेगा. उन्होंने बताया कि इस सीताराम(Jai Shri Ram) नाम का जाप चैत्र पूर्णिमा 2037 तक चलेगा।
Chandramani Locket With Three Pearl Stone
पाठ के लिए बनाई गई 366 टीमें
हरदोई के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हत्याहरण पर 14 वर्षों के लिए शुरू किए गए सीताराम नाम के पाठ को बिना रुके जारी रखने के लिए 366 टीमें बनाई गईं हैं। जिसमे एक टीम के द्वारा 24 घंटे तक लगातार सीताराम पाठ(Jai Shri Ram) का जाप किया जाएगा। इसी तरह 366 टीमों का दिन निर्धारित कर दिया गया है जो कि वर्ष 2037 तक अपने-अपने समय व दिनों के अनुसार लगातार पाठ को जारी रखेंगी।
Also Read-जानिए कब है सावन मास की शिवरात्रि
पाठ में योगदान देने के लिए अन्य राज्यों से भी पहुंचे भक्त
हरदोई के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हत्याहरण पर 14 वर्षों के लिए शुरू किए गए सीताराम नाम के पाठ को अनवरत जारी रखने के लिए स्थानीय भक्तों के अलावा अन्य राज्यों से भी भक्त पहुंचे हैं जो कि टीम में शामिल होकर 2037 तक इस सीताराम(Jai Shri Ram) नाम पाठ को पूरा करेंगे। सीताराम का पाठ जोकि पूरे 14 वर्षों तक बिना रूके चलेगा, और साल 2037 में इस पाठ का समापन किया जाएगा। कहीं न कहीं 14 वर्षों लगातार होने वाले इस पाठ का संबंध भगवान श्रीराम के 14 वर्षों के वनवास से ही है। जैसे प्रभु श्रीराम 14 वर्षों के बाद अपने घर अयोध्या वापस लौटे थे। वैसे ही यह सारे भक्त भी लगातार 14 वर्षों तक अपने प्रभु की भक्ति में लीन रहेंगे। प्रत्येक टीम को साल में एक दिन पूरा सीताराम का पाठ करना होगा।