Bajrang bali ka chola | Chola for hanuman ji
आखिर भगवान हनुमान को चोला (Hanuman ji ka chola) क्यू चड़ाया जाता हैं, और सही दिन कब हैं चोला चड़ाने का, और चोला चड़ाने की विधि (chola chadane ki vidhi) क्या हैं, और साथी ही साथ हम यह भी जानेंगे की भगवान हनुमान जी को खुश कैसे करे, साथ ही एक चमत्कारी मंत्र भी जानेंगे।
इंसान के जीवन मे तनाव का उतार चड़ाव तो हमेशा बना रहता हैं, अगर यही तनाव बड़ता जा रहा हैं, होने वाली गतिविधियाँ अगर बुरा प्रभाव करने लगे, तो आप सभी को सतर्क रहने की जरूरत हैं; और इसका साफ साफ एक ही मतलब हैं, की मंगल गृह आपको बुरा प्रभाव दे रहा हैं, या फिर शनि की दशा चल रही हैं।
आप सभी के तनाव व अन्य प्रकार की परेशानियों का हल सिर्फ भगवान हनुमान हैं। आप हनुमान जी को चोला (chola hanuman ji) चड़ा सकते हैं यह सबसे आसान उपाय हैं लेकिन चोला चढ़ाते समय किस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए और उनके किस पाठ से आपको लाभ मिलता हैं। यह सारी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। अगर इस विधि आपने सही तरीके से कर ली तो भगवान हनुमान आपके जीवन के सारे कष्ट मिटा देंगे।Hanuman ji ka chola
हनुमान जी को चोला कब चढ़ना चाहिए | Hanuman ji ko chola kab chadhana chaiye
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए अकसर भक्त हनुमान जी को उपहार के तौर पर चोला चढ़ाते हैं। लेकिन जब मंगल ग्रह प्रभाव देने लगे या शनि की दशा चल रही तो जीवन मे तनाव, तकलीफों और परेशानियों का चड़ाव हद से ज्यादा बढ़ जाता हैं, ऐसे मे भी लोग हनुमान जी की कृपा अपने ऊपर बनाए रखने के लिए। भगवान हनुमान को चोला (chola hanuman ji) चढ़ाते हैं।
Hanuman Silver Pendants पर स्पेशल ऑफर
शास्त्रों की माने तो मंगलवार और शनिवार भगवान हनुमान को पसन्न करने का सबसे अच्छा दिन हैं, उसी दिन हमे हनुमान जी (hanuman ji) को चोला चढ़ाना चाहिए। और बाकी अन्य दिनों की मनाही कही गई हैं।
Hanuman ji chola items :
इन चीजों में सिंदूर, इत्र, चमेली का तेल, लाल कपड़े की लंगोट और जनेऊ बेहद आवश्यक है.

हनुमान जी को चोला चढ़ाने की विधि | hanuman chola online | Hanuman ji ko chola chadhane ki vidhi
सबसे पहले आपको सुबह स्नान करना हैं, उसके बाद आपको केसरी (kesri) या लाल रंग के साफ वस्त्र को धारण करना हैं। उसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा को साफ व गंगा जल से नहलाए, उसके बाद चमेली के तेल मे लाल सिंदूर मिलाए और हनुमान जी के पैरों मे लगाए। उसके बाद आपको चोला नीचे पैर से लेके ऊपर तक चोला चढ़ाए। याद रहे चोला चढ़ाते वक्त अपने मन को शांत रखना हैं और राम नाम का जाप करते रहना हैं।
हनुमान जी को प्रसन्न करने के पाठ | Hanuman ji ko prasan karne ke paath
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी का पाठ करना जरूरी हैं, पाठ मे आप लोग हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, और बजरंग बाण का पाठ करे। लेकिन पाठ शुरू करने से पहले भगवान श्री राम नाम का जाप जरूर करे और पाठ के अंत मे भी श्री राम नाम का जाप जरूर करे।
Hanuman ji का एक ऐसा मंदिर जहां स्वयं भगवान हनुमान देते है भक्तों को कर्ज
एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर जहां स्वयं भगवान हनुमान अपने भक्तों को कर्जा देते है। क्यों सुनकर हैरान रह गए क्या। मगर यह सच है। भगवान हनुमान अपने भक्तो को कर्जा देते है। जब भी भक्तों को पैसों की जरूरत होती है तो वो भगवान हनुमान ( hanuman mandir ) से पैसे उधार लेते है। तो आखिर कैसे देते है भगवान अपने भक्तों काे पैसे, अगर हम सब को पैसों की जरूरत होती है तो हम क्या करते है। अब आप कहेंगे कि अपने घरवालों से मांगते है, रिश्तेदारों और फ्रेंड्स से या फिर ज्यादा हो तो बैंक से भी पैसे उधार लेते है। लेकिन अगर मैं आपको बताऊं की आप भगवान जी से भी पैसे उधार ले सकते है। तो आपका क्या रिएक्शन होगा। बिल्कुल शॉकिंग ना। मगर ये सच है दोस्तों। आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बात करेंगे जहां भक्त जरूरत पड़ने पर भगवान हनुमान (Hanuman Mandir)से पैसे उधार लेते है। Hanuman Temple
हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र | Bhagwan hanuman je ke chamatkari mantra
वैसे तो हमारे ग्रंथों मे कई तरह के मंत्र हैं, लेकिन आप शाबर मंत्र का जाप कर सकते हैं वो भी मंदिर के पंडित की सलाह से ही करे। उनके सलाह के बिना यह मंत्र का उपचार कभी न करे।
आज की विडिओ मे बस इतना ही आशा करते हैं आपको यह विडिओ मध्ययम से ज्ञान प्राप्त हुआ हूआ। साथ ही हम आशा करते हैं बजरंगबली आप सभी पर सकरात्मकता दृष्टि बनाए रखे और आपके सारे दुख, तनाव, परेशानियाँ जड़ से खत्म कर दे। विडिओ को लाइक करना और चैनल को सबस्क्राइब करना न भूले। कमेन्ट मे जी श्री राम जरूर लिखे। मिलते हैं आपसे अगली विडिओ मे तब तक के लिए धन्यवाद!
Hanuman ji ko sindoor ka chola kaise chadhiye | sindur ka chola | sindoor chola
हनुमान मंदिर या फिर घर में बजरंगबली की प्रतिमा पर गंगाजल से अभिषेक करें. सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर सबसे पहले हनुमान जी के चरणों में लगाएं और फिर प्रतिमा पर ऊपर से लेकर पैरों तक उन्हें चोला चढ़ाएं.
Hanuman ji ka lal chola | Hanuman ji ke chola | Hanuman ji chola
पौराणिक कथा के अनुसार हनुमान जी ने माता सीता से मांग में सिंदूर लगाने का कारण पूछा तो वो बोलीं कि ये सिंदूर पति की लंबी आयु के लिए लगाया जाता है. श्रीराम की दीर्धायु के लिए इसे मैं अपनी मांग में लगाती हूं, इससे वे बहद प्रसन्न होते हैं.
हनुमान जी का चोला कैसे उतारे? | Hanuman ji ka chola kaise utare
हनुमान जी को चोला चढ़ाने के समय साधक को पवित्र यानी साफ लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए।
हनुमान चोला | Hanuman ka chola | Hanuman chola price | Hanumanji chola price
