मकर राशि के स्वामी शनिदेव हैं इसलिए इस राशि से संबंध रखने वाले जातक गहराई से सोच विचार करने वाले होते हैं। ये मल्टी टास्किंग होते हैं एक साथ कई सारे कामों को करने में निपुण माने जाते हैं। इस राशि के लोगों की याददाश्त बहुत तेज होती है और इनकी कल्पना शक्ति बहुत तेज होती है। इन्हें दूसरों पर तो क्या खुदपर भी भरोसा नहीं होता है। ये लोग कई मौकों पर स्वार्थी हो जाते हैं और अपना लाभ सबसे पहले देखते हैं। ये लोग आत्मकेंद्रित होते हैं और स्वभाव से जिद्दी होते हैं।
आइये जानते हैं कैसा रहेगा इनका नया साल :
आर्थिक स्थिति
इस वर्ष मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी। जितनी अपेक्षा की जाएगी उससे कम ही फल आपको मिलेगा। आमदनी कम होगी और खर्चा उस आमदनी से ऊपर का होगा। नए साल की शुरुआत में ही शनि और राहु विराजमान है जिसकी वजह से पैसे की तंगी हो सकती है। इस साल जातक कई महंगी वस्तुओं, संपत्ति, व्हीकल आदि में निवेश कर सकते हैं जिससे खर्च होने की संभावना अधिक है।
करियर
इस वर्ष करियर के मामले में आपका भाग्य केवल और केवल मेहनत के बल पर टिका हुआ है। मेहनत कर ही आप अपने भविष्य को चमका सकते हैं। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपने सभी बीते काम निपटा लें और तभी नया काम शुरू करें। यदि आप अपनी पुरानी नौकरी बदलकर नई नौकरी ढूँढना चाहते हैं तो यह काम साल के शुरूआती 3 महीने या फिर अंत के 3 महीनों में करें। अपने घर के बड़े बुजुर्गों से अपने संबंध न बिगाड़ें व किसी भी तरह के विवाद से बचें।
पारिवारिक जीवन
साल 2022 के आरंभ में परिवार के बीच मतभेद हो सकता है। माता को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्क्तें हो सकती हैं जिसके चलते आपको तनाव होगा। इस वर्ष माता-पिता का ख़ास ख्याल रखें। खुद को किसी भी तरह की चिंता से दूर रखने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य
मकर राशि के जातकों का साल 2022 स्वास्थय के सन्दर्भ में अच्छा बना रहेगा। साल की शुरुआत में थोड़ी सी परेशानी उठानी पड़ सकती है क्योंकि इस दौरान राहु आपकी राशि में पंचम भाव में और शनि प्रथम भाव में मौजूद रहेगा। शनि के प्रथम भाव में रहने से आपको मानसिक रूप से दिक्क्त झेलनी पड़ सकती है पर शुरू में ही आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। इस समय किसी भी तरह की चिंता से दूर रहने की सलाह है।
क्या करें उपाय?
मकर राशि पर इस वर्ष शनि का प्रकोप बना हुआ है इसलिए सलाह दी जाती है कि हर शनिवार शनि महाराज को तेल चढ़ाएं और लोहा, काला तिल या काले वस्त्र चढ़ाएं। हनुमान जी की हर मंगलवार को पूजा करने से भी संकट कम होंगे। मकर राशि के जातकों को Shani Yantra Locket को धारण करना चाहिए। शनि यन्त्र प्रकोप, शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या के प्रभाव को कम करने में सहायता करता है।