मीन राशि के जातक बहुमुखी प्रतिभा के धनी और रचनात्मक प्रवृति के होते हैं। ये किसी भी परिस्थिति में अपने आप को संभालने में निपुण होते हैं। ये लोग दयालु, ईमानदार होने के साथ यथार्थवादी और अपनी बात को साफ़ सीधी तरह से कहने वाले होते हैं। इस राशि के जातकों की तार्किक क्षमता काफी तीक्ष्ण होती है। ये लोग अत्यधिक धार्मिक और अंधविश्वासी होते हैं जबकि इनका व्यवहार बहुत दोस्ताना है।
आइये जानते हैं कैसा रहेगा इनका नया साल :
आर्थिक स्थिति
आपकी आमदनी में इस वर्ष बढ़ोतरी तो होगी पर इसके साथ खर्चे भी उतने ही अधिक बढ़ेंगे। यदि आप अपने किसी कार्य को बढ़ाते हैं तो उससे होने वाली आय में वृद्धि होती है। इस वर्ष आपको अपने खर्चों पर काबू पाने की सलाह दी जाती है। 2022 में बृहस्पति आपके 12 वें भाव में मौजूद रहेंगे जिससे आपके खर्चे अधिक होने की संभावना अधिक है। शनि देव आपकी राशि में 11वें भाव में विराजमान हैं जिस कारण आपकी आय में वृद्धि होने की संभावना अधिक है।
करियर
साल 2022 आपके करियर के मामले में अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपका भाग्य साथ देगा। यदि इस वर्ष मीन राशि के जातक किसी व्यवसाय को शुरू करने जा रहे हैं तो यह निर्णय अप्रैल के माह में लें। ऐसा करने से आपको व्यवसाय में सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे।
वहीँ इससे पहले यांनी जनवरी से मार्च तक की अवधि के बीच किसी व्यवसाय में निवेश करने की योजना न बनायें। इस साल आपको अपने सहकर्मियों से भरपूर साथ मिलने के आसार हैं। वहीँ यह सलाह भी दी जाती है कि अपने शब्दों पर लगाम लगाकर रखें और सहकर्मियों से अच्छे संबंध बनायें रखें।
पारिवारिक जीवन
आने वाले साल में आपके पारिवारिक संबंध मधुर बने रहेंगे। यदि आप विवाहित है तो आप अपनी संतान के साथ समय व्यतीत करें। आपकी संतानों को बेहतर शैक्षिक क्षेत्रों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं जिससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी। बताते चलें की जुलाई माह में आपकी माता की सेहत बिगड़ने की संभावना अधिक है इसलिए उनका ख़ास ख्याल रखें।
स्वास्थ्य
साल कोई शुरुआत में आपकी सेहत कुछ बिगड़ सकती है इसलिए आप अपनी सेहत का अच्छे से ख्याल रखें। आपको पेट से संबंधित रोग, पाचन तंत्र में गड़बड़ी, कोई वायरल होने की संभावना है। इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए आपको प्राणायाम करने और खान-पान में अधिक तेल-मसालें शामिल न करने की सलाह दी जाती है।
क्या करें उपाय?
मीन राशि के जातकों को बृहस्पतिवार के दिन पीले वस्त्र धारण करने चाहिए। सूर्य देवता को अर्घ्य दें। साथ ही भगवान् विष्णु की सूर्यदेव की आराधना करने से सभी संकटों का समाधान आपको अपने-आप मिल जाएगा।