धनु राशि का चिन्ह एक योद्धा का है यानी इस राशि के जातक एक योद्धा की तरह अपने जीवन में कार्य करते हैं। ये लोग धार्मिक कार्यों में अधिक संलग्न रहते हैं। इस राशि के जातक लंबे कद के और चमकदार आँखों वाले होते हैं। ये लोग विश्वसनीय, ईमानदार व साहसी होते हैं। हर काम में प्रतिनिधित्व करने में सबसे आगे होते हैं। साथ ही इस राशि से संबंध रखने वाले लोगों को दूसरों पर अधिकार जताना बहुत ही पसंद होता है।
आइये जानते हैं कैसा रहेगा इनका नया साल
आर्थिक स्थिति
नया साल इस राशि के लोगों के कई तरह के बदलाव लेकर आ रहा है। साल की शुरुआत तो थोड़ी परेशानी से भरी हो सकती है पर अप्रैल के बाद हालत फिर से सामान्य होने लगेंगे और आर्थिक स्थिति पटरी पर लौटने लगेगी। अप्रैल के बाद पैसे के मामले में सकरात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे और यह अच्छे प्रभाव अक्टूबर माह तक बने रहेंगे। इस वर्ष धनु राशि के जातक कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें। वहीँ साझेदारी और जोखिम से भरें व्यवसाय में अपना पैसा न ही लगाएं तो बेहतर होगा।
करियर
करियर के मामले में आने वाला नया साल धनु राशि के जातकों के लिए अच्छा साबित होने वाला है। आपको अपने ऑफिस में अपने सीनियर्स से सहयोग की प्राप्ति होगी। करियर में आगे बढ़ने के लिए आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा।
जिस भी क्षेत्र में आप कार्यरत हैं उस क्षेत्र में भरपूर लाभ मिलेगा और तरक्की हासिल होगी। नए काम को शुरू करने के लिए यह साल शुभ है वहीँ जातक साझेदारी में भी कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी। नवम्बर माह में काम के सिलसिले में विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं।
पारिवारिक जीवन
साल 2022 धनु राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है। परिवार में खुशनुमा माहौल बने रहने की संभावना है। किसी शुभ कार्य की शुरुआत हो सकती है जिस कारण अपव्यय हो सकता है। धनु राशि के लोग जिम्मेदारी निभाने वालों में से होते हैं। घर में किसी अच्छे धार्मिक कार्य का आयोजन होने की संभावना है। कुल मिलकर यह नया साल परिवार के सन्दर्भ में अच्छा रहने वाला है।
स्वास्थ्य
धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य साल 2022 में काफी अच्छा रहने वाला है। हालाँकि इस साल शनिदेव आपको थोड़ा सा परेशान जरूर करेंगे पर किसी बड़ी बीमारी के होने की संभावना बहुत ही कम या न के बराबर है। परन्तु फिर भी आपको अपना ध्यान रखने की जरुरत है क्योंकि राहु इस वर्ष आपकी राशि में पंचम भाव में है। प्राणायाम करें और खान-पान पर नियंत्रण बनायें रखें।
क्या करें उपाय?
इस राशि के जातकों को गुरूवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने की सलाह दी जाती है। इस दिन भगवान विष्णु को पीला वस्त्र और पीला भोग आदि अर्पित करने से जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी। गुरूवार के दिन यदि जातक भगवान विष्णु की सबसे प्रिय Tulsi Mala का जाप करेंगे या Shaligram की पूजा करेंगे तो मनोवांछित फल हासिल होगा। यदि आप शुद्ध Tulsi Japa Mala with Shaligram खरीदने के इच्छुक हैं तो यह prabhubhakti.in पर किफायती कीमत उपलब्ध है।