Cancer राशि के लोग बेहद ही संवेदनशील प्रवृति के माने जाते हैं। इस राशि से संबंध रखने वाले लोगों को परिवार से अत्यधिक मोह होता है क्योंकि ये भावनात्मक रूप से लोगों से जुड़ते हैं। साथ ही ये लोग बड़े ही शांत स्वभाव के होते हैं। इन जातकों की सबसे बड़ी खासियत होती है हर कार्य के प्रति दृढ संकल्पित होना।
आइये जानते हैं कैसा रहेगा इनका नया साल :
आर्थिक स्थिति
साल 2022 में Cancer राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। जातकों को धन बचाने और अपने खर्चों को नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती है। संपत्ति खरीदने के लिए यदि जातक लोन लेना चाहते हैं तो उस दृष्टि से यह साल अनुकूल है। परन्तु कहीं भी निवेश करते समय निर्णय सोच समझ कर लें और अपने द्वारा किये जा रहे व्यय पर संतुलन बनाये। इस राशि के लोगों के इस वर्ष खर्च अधिक होने के आसार हैं।
करियर
करियर के मामले में कर्क राशि के जातकों का यह साल अच्छा रहेगा और मिले-जुले परिणाम प्रदान करेगा। जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है और यदि व्यवसाय से व्यक्ति का संबंध है तो व्यक्ति को व्यवसाय में सफलता पाने के लिए कड़ी मशक्कत करने की आवश्यकता है।
जातकों के सप्तम भाव में शनि मौजूद है जिसके कारण इस साल व्यावसायिक क्षेत्र में औसत नतीजे ही हासिल होंगे। साथ ही इस राशि के जातक अप्रत्याशित सफलता पाने की उम्मीद कतई न करें, सिर्फ मेहनत के दम पर ही इस साल सफलता प्राप्त की जा सकती हैं।
पारिवारिक जीवन
यह वर्ष पारिवारिक दृष्टिकोण से थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। घर-परिवार में तनावग्रस्त माहौल बने रहने की संभावना है और परिवार से सहयोग कम मिलने की संभावना है। इस राशि के जातकों को व्यवसाय या नौकरी में कार्य की अधिकता के चलते परिवार से दूर भी रहना पड़ सकता है। नवविवाहितों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है, वहीँ इस राशि के लोगों को संतान से जुड़ी कोई समस्या है तो उनकी इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
स्वास्थ्य
स्वास्थय के मांमले में कर्क राशि के लोगों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य के संबंध में स्थिति थोड़ी प्रतिकूल इसलिए रहेगी क्योंकि सप्तम और अष्टम भाव के स्वामी शनि अपनी राशि में सप्तम भाव में मौजूद रहेंगे। शनि के सप्तम भाव में रहने के कारण कर्क राशि के जातकों की सेहत बिगड़ने की संभावना है। सेहत का ध्यान रखने के आपको प्राणायाम पर ध्यान देना होगा और अपने खान-पान भी संतुलित रखना होगा।
क्या करें उपाय?
अपनी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए इस राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि वे भगवान शिव की आराधना करें और शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। यदि आप Narmadeshwar Shivling पर जल अर्पित करेंगे तो इससे व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होगी। यह शिवलिंग बहुत पवित्र माना जाता है जिसे पूजने से व्यक्ति के जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। नर्मदेश्वर शिवलिंग को प्राण-प्रतिष्ठा तक की आवश्यकता नहीं होती है।