रोग निवारण के लिए प्रसिद्ध मंदिर–Famous Temples For Curing Diseases
क्या किसी ने कभी यह कल्पना भी की थी कि कोई बीमारी उन्हें घरों में कैद कर सकती है। हालांकि यह हमारी आज़ादी का उल्लंघन है परन्तु जीवन से ज़रूरी आखिर होगा भी क्या? कोरोना महामारी जैसी न जाने कितनी ही महामारियां सदियों से चली आ रही हैं। इसी के साथ कुछ ऐसी गंभीर बीमारियां भी हैं जिनके सामने विज्ञान भी फेल है। ऐसे में व्यक्ति को एक ही मार्ग दिखाई पड़ता है वह मार्ग है ईश्वर का मार्ग। आज हम आपको कुछ ऐसे प्रमुख मंदिरों के बारे में बताएंगे जहाँ केवल दर्शन मात्र से भगवान भक्त के सारे दुःख हर लेते हैं। इन जगहों पर भयानक से भयानक रोग भी समाप्त हो जाते हैं।
पातालेश्वर मंदिर – Pataleshwar Temple: मुरादाबाद-आगरा हाइवे के निकट एक छोटा सा गाँव बसा है जिसका नाम है ‘सद्द्धी।’ इसी गाँव में करीब 150 साल पुराना भगवान शिव का पातालेश्वर मंदिर (famous temple for curing skin diseases) मौजूद है। इस मंदिर के बारे में मान्यता यह है कि जो भी व्यक्ति यहाँ दर्शन के लिए आता है उसके त्वचा से जुड़े सभी रोग समाप्त हो जाते हैं। वहीँ इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो यहाँ भगवान शिव को झाड़ू चढ़ाने की परंपरा है। यही झाड़ू बिमारियों को दूर भगाने के एक रामबाण उपाय है।
झिंडी वाले बुआ बाबा मंदिर – Jhindi vale Bua Baba Temple: वैष्णों देवी की दर्शन करने तो लगभग सभी लोग जाते हैं पर क्या आपको मालूम है वैष्णो देवी से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित झिंडी वाले बुआ बाबा नामक मंदिर में भी कई तरह के रोग का खात्मा होता है। मान्यता है कि इस मंदिर में मौजूद प्राकृतिक सरोवर की मिट्टी शरीर पर मलने से सभी बीमारियां खत्म हो जाती हैं।
रामेश्वरम मंदिर – Rameshwaram Temple: यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों की सूची में शामिल है जिसे स्वयं प्रभु श्री राम ने स्थापित किया था। यहाँ मंदिर के परिसर में कुल 22 कुंड मौजूद हैं। इन कुंडों में जो जल पाया जाता है उसमें अलौकिक शक्तियों का वास है। इस पानी का प्रयोग करने से व्यक्ति का शरीर लंबी और गंभीर बिमारियों का नाश कर देता है।
मेहंदीपुर बाला जी – Mehandipur Balaji: बालाजी मेहंदीरपुर में हनुमान जी के बाल रूप की पूजा की जाती है। यहाँ हनुमान जी भक्तों को अपने बालक स्वरुप के दर्शन देते हैं। यहाँ पर आने वाले सभी श्रद्धलुओं की सभी कामना हनुमान जी पूरी करते हैं। मान्यता है कि यहाँ बड़ी से बड़ी भूत प्रेत की बाधा दूर हो जाती है साथ ही मानसिक रोगी भी ठीक हो जाते हैं।
चतुरदास जी महाराज मंदिर – Chaturdas Ji Maharaj Temple: यह मंदिर राजस्थान के नागौर जिले में कुचेरा कसबे के निकट अवस्थित है। मान्यता है कि यहाँ हर साल लकवे से पीड़ित लोग अपना इलाज कराने आते हैं और स्वस्थ होकर वापस लौटते हैं। यह पवित्र स्थान चमत्कारी शक्तियों से लैस है। चतुरदास जी एक योगी सिद्ध थे जो अपनी तपस्या के माध्यम से लोगों को बिमारियों से छुटकारा दिलाते थे।
(यदि आप घर बैठे बैठे किसी लम्बी बीमारी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप Ashta Siddh Balaji Kavach खरीद सकते हैं। बालाजी सभी रोग और चिंताओं को दूर भगाने में निपुण माने जाते हैं।)