हनुमान जी को लगाया गया अब तक का सबसे बड़ा भोग। पूरे देश में आज इस भोग पर हो रही चर्चा। आखिर ऐसा क्या था भोग में ।आपने भक्तों को अक्सर हल्वा, पूड़ी से लेकर सोना चांदी आदि भगवान जी को चढ़ाते देखा होगा। यह आज कल आम है। कोई सोना चढ़ाता है तो कोई कुछ और। जिसकी जैसी-जैसी श्रद्धा हो वो वैसी-वैसी ही भगवान को भेंट चढ़ाते है। लेकिन राजस्थान के सीकर में बालाजी(Rajasthan Balaji Mandir) मंदिर में हनुमान जी को कुछ ऐसा चढ़ाया गया जिसके सबको हैरान कर दिया।
हनुमान जी को चढ़ाया गया 2700 किलों का महाभोग
बता दें कि राजस्थान के बालाजी मंदिर में भक्तों ने हनुमान जी को (Rajasthan Balaji Mandir)अब तक के इतिहास सबसे भोग या यूं कहें कि महाभोग चढ़ाया। यहां हनुमान जी के मंदिर में अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा 2700 किलो के रोट का महाभोग लगाया गया, जो अब तक सबसे बड़ा महाभोग है। इसको देखने के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस भोग को श्रद्धालुओं में भी वितरित किया गया। यह महाभोग राज्य की खुशहाली की कामना के लिए बालाजी को लगाया गया है। इस महाभोग को तैयार करने के लिए क्रेन की मदद ली गई।
Also Read-किराडु मंदिर में जाते ही क्यों लोग बन जाते है पत्थर
कैसे किया गया महाभोग को तैयार
इसके अलावा करीब 20 रसोइयों ने मिलकर 27 सौ किलो के इस रोट को तैयार किया है। इसमें 11 क्विंटल आटा, इतना ही मेवा और 400-400 लीटर गाय का दूध और घी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस महाभोग में सवा 100 किलो सूजी भी डाली गई है। इस रोट को बनाने के लिए 20 घंटे का समय लगा। 27 किलो के महाभोग को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली। क्रेन की मदद से इस महाभोग को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर मंदिर में लाया गया। जहां सुबह सवा 8 बजे बालाजी के इसका बाल भोग के रूप लगाया गया। इसके बाद पूजा अर्चना और आरती की गई। इस दृश्य को देख रहे हजारों श्रद्धालुओं ने जयकारों से पांडाल को गुंजायमान कर दिया। बता दें कि बालाजी के मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं में बड़ी आस्था है। मान्यता है कि यहां पर बालाजी(Rajasthan Balaji Mandir) सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।