जब 150 साल पुराने मंदिर पर पर चलाया Rocket launcher । जब 150 साल पुराने इस माता मंदिर पर चलाई गई JCB और फिर हुआ ऐसा बवाल,जिसने सबको हिला कर रख दिया। दोस्तों ! बात कुछ दिन पहले की है। जब रात के अँधेरे में माता के इस मंदिर पर,कुछ अधर्मियों की बुरी दृष्टि पड़ी और फिर फिर उन्होंने वो हिमाकत की,जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। दोस्तों ! आपको बता दें,उन अधर्मियों ने JCB से माता के उस मंदिर को ना सिर्फ नष्ट किया…बल्कि उन्होंने उस मंदिर के एक एक पत्थर को तबाह कर पुरे मंदिर का हीं सफाया कर दिया। जिसके बाद ये मुद्दा इतना गरमाया कि,आज पुरे हिन्दुतान में इसको लेकर बवाल फैल चूका है। तो आखिर क्या है पूरी कहानी? आइये जानते हैं।
हिन्दू धर्म को बनाया जा रहा है निशाना।
दोस्तों यह घटना पकिस्तान की है। जहाँ एक हिंदू मंदिर को तोड़ दिया गया है। यह मंदिर 150 साल पुराना था,जिसका नाम मरी माता मंदिर था। यहाँ के पुजारी जब सुबह मंदिर पहुंचे तो इस मंदिर को ध्वस्त पाया। स्थानीय लोगों ने बताया है कि,मंदिर को तोड़ने के समय पुलिस की एक गाड़ी भी मौजूद थी। इस घटना के बाद हिंदुओं में तनाव का माहौल है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब कराची में हिंदुओं की 150 साल मंदिर को रात के अंधेरे में पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। बड़ी बात यह थी कि, इस दौरान पुलिस ने मंदिर गिराने वालों को सुरक्षा प्रदान की। बताया जाता है कि,जब सुबह मंदिर के पुजारी पहुंचे तो उन्होंने 150 साल पुराने इस पवित्र पूजा स्थल को ध्वस्त पाया। इसका नाम मरी माता मंदिर था। यह मंदिर कराची के भीड़भाड़ वाले सोल्जर बाजार इलाके में मौजूद था। एक मशहूर अखबार डॉन ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया है कि,मंदिर गिराने की घटना शुक्रवार देर रात को हुई। जब इस इलाके में बिजली नहीं थी। तभी खुदाई करने वाली और मकान तोड़ने वाली कई मशीने इस इलाके में पहुंची। उन्होंने बाहरी दीवारों और मुख्य द्वार को बरकरार रखते हुए अंदर की पूरी संरचना को तहस-नहस कर दिया।
मंदिर के जमीन पर थी नजर।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि,बुलडोजर और अन्य उपकरण चलाने वाले व्यक्तियों को ‘कवर’ देने के लिए एक पुलिस वाहन भी घटनास्थल पर मौजूद थी। कराची का यह मरी माता मंदिर मुखी चोहितराम रोड पर स्थित था। जो सोल्जर बाजार पुलिस स्टेशन के बहुत करीब है। पास के एक और बहुत पुराने मंदिर, श्री पंच मुखी हनुमान मंदिर के श्री राम नाथ मिश्रा महाराज ने डॉन को बताया कि,यह एक बहुत पुराना मंदिर है। उन्होंने यह भी कहा कि,ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण 150 साल पहले हुआ था। हमने इसके आंगन में दबे पुराने खजानों के बारे में भी कहानियां सुनी हैं। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह मंदिर लगभग 400 से 500 वर्ग गज में फैला हुआ है। इस मंदिर पर अतिक्रमण करने वालों की पहले से ही नजर थी। उन्होंने कई बार इस मंदिर पर कब्जे की कोशिश भी की थी।राम नाथ मिश्रा महाराज ने बताया कि,मरी माता मंदिर कराची का प्रबंधन मद्रासी हिंदू समुदाय करता था। यह कहा जा रहा था कि, यह बहुत पुरानी और खतरनाक संरचना थी। जो किसी भी दिन गिर सकती थी। मंदिर प्रबंधन ने बहुत दबाव के बाद अनिच्छा से,लेकिन अस्थायी रूप से अपने अधिकांश देवताओं को दूसरे मंदिरों में स्थापित कर दिया था।
मंदिर की जगह कुछ बनाया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि,इस मंदिर में नवीकरण कार्य के होने तक एक कमरा भी लिया गया था। जिसमें जरूरी सामान रखे गए थे। लेकिन कल रात मरी माता मंदिर बिल्कुल ध्वस्त हो गया।इस बीच, मद्रासी हिंदू समूह के एक सदस्य ने दावा किया कि,उन्हें दो लोगों ने जबरन मंदिर छोड़ने के लिए मजबूर किया। इन दोनों के नाम मरान हाशमी और रेखा उर्फ नागिन बाई है। सदस्य ने यह भी बताया कि,उसने सुना था कि दोनों लोग मंदिर को किसी अन्य पार्टी को 70 मिलियन पाकिस्तानी रुपये में बेच रहे थे। नया खरीदार मंदिर की जगह पर कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाने की तैयारी में था। तो दोस्तों ! आए दिन पकिस्तान में हो रहे हिन्दुओं और उनके मंदिरों पर हमले के सन्दर्भ में,आप क्या सोंचते हैं? हमें कमेंट कर के जरूर बताइएगा।