आज के बदलते समय में जीवन बड़ा ही तेज़ हो गया है , सभी जीवन अपने जीवन में आगे बढ़ने की स्पर्धा में लगे रहते है। कोई भी स्पर्धा में पीछे नहीं रहना चाहता इसीलिए लोग पूरे पूरे दिन काम में लगे रहते है। सभी आधुनिक बनने के ज़िद में ऐसे लगे हुए है जहाँ ज्यादातर लोग अपना अस्तितव पीछे छोड़ चुके है , फिर भी इन सब के बीच हमको आपको सभी को इस सम्पूर्ण संसार के पालनहार उस ईश्वर के दिव्य चमत्कार देखने व सुनने को मिलते रहते है।
आज हम ऐसे ही चमत्कार के बारे में बात करने वाले है परन्तु उससे पहले आप हमारे चैनल प्रभु दर्शन को सब्सक्राइब अवश्य कर दे , और हमारी आगे आने वाली रोचक वीडियो की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिया घंटी का बटन अवश्य दबा दे।
आज कल सभी शहरों के विस्तरीकण का कार्य चल रहा है , ऐसे ही आज से कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मेट्रो ट्रेन बनाने का कार्य चल रहा था , जिसका पूरा दारोमदार सुजल नाम के व्यक्ति को मिला था। सुजल एक आध्यत्मिक व्यक्ति है जो की सदैव ही पूजा पाठ में अपनी रूचि रखा करता है। सुजल को रामायण महाभारत जैसे पुराणों को पढ़ना व सुन्ना बड़ा ही पसंद है।
सुजल एक दिन अपनी देखरेख में मजदूरों से खुदाई का काम करवा रहा था , खुदाई कुछ 20 फुट से भी अधिक की जा चुकी थी। तभी एक मजदूर ने मिटटी को बहा निकल जैसे ही खुदाई के लिए होनी कुदाल चलायी वैसे ही बहुत तेज ध्वनि उत्पन्न हुई। जैसे की कोई बड़ी चट्टान टूट गयी हो। सभी ने नीचे देखा की यह आवाज आयी कहा से तब सभी को वहाँ बहुत थोड़ा सा खून नज़र आया।
सुजल और वहाँ मौजूद सभी मजदूरों को लगा की कुदाल के प्रहार से कोई ज़मीन के लीची रहने वाला सांप या कोई छोटा कीट को चोट आ गयी , सभी ने वहाँ से मिटटी को हटा कर देखने का प्रयास किया परन्तु वहाँ कोई नहीं था , परन्तु वहाँ फिर जो उन सभी को दिखाई दिया वह देख सभी की आँखे फटी की फटी रह गयी।
थोड़ा नीचे देखने के बाद उन्हें एक विशाल काले रंग का पत्थर दिखाई दिया , सभी उसे देख बड़े आश्चर्य में आ गए और तेजी से मिटटी निकल कर बहार फेंक दी , तो ज्ञात हुआ की वह कोई साधारण पत्थर नहीं है , वह तो एक विशेष रुपी शिवलिंग है उन्होंने जल्दी से उसे बहार निकला।
जब शिवलिंग को बाहर निकल तो प्रतीत हुआ की शिवलिंग के ऊपरी भाग से कुछ खून लगा हुआ है , यह देख सभी हीरा हो गए। तभी सभी ने सुजल ने सभी को बताया की कुदाल के प्रहार से ही महादेव को यह चोट आयी है , वहाँ मौजूद सभी मजदूर और आस पास के लोग हाथ जोड़ कर महादेव के सामने नतमस्तक हो गए।
महादेव का यह चम्तकार देख सभी लोग हैरान रह , यह बात भी पूरे शहर में आग की तरह फ़ैल गयी। लोगो ने मिलकर शिवलिंग की स्थापना पूरी विधि विधान से पास के एक मंदिर में कर दी।
आज भी उस मंदिर में महादेव के भक्तो की कतार लगी रहती हैं।
दर्शको कैसी लगी आपको हमारी कहानी कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले ,ऐसे ही रोचक तथ्यों एवं सत्य घटना पर आधारित कहानियों की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे और नीचे दिए घंटी के बटन को अवश्य दबा दे।
साथ ही यदि आपके पास भी किसी भी देवी देवता से जुडी कोई सत्य घटना है तो आप उसे डिस्क्रिप्शन में दिए नंबर पर हमारे साथ साझा कर सकते है।