शमी का पौधा कैसा होता है | Shami ka paudha kaisa hota hai
Shami Ka Paudha चिक्कुर (Chikkur) के नाम से जाना जाता है। शमी पौधे की पहचान कैसे करें यह एक मध्यम आकार का पेड़ होता है जिसकी शाखाएं सफेद-प्यूब्सेंट तथा छाल सफेद होती है जिसपर पेपर फ्लेक्स में पपड़ी पड़ जाती है।
शमी का पेड़ कितने प्रकार का होता है | Shami ka ped kitne prakaar kta hain
देशी शमी वृक्ष पर कांटे होते है, जबकि हाइब्रिड शमी पौधे ( Shami Paudhe ) पर कांटे नहीं होते है। शमी वृक्ष को प्रोसोपिस ‘सिनेरेरिया (Prosopis cinerea) नाम से जाना जाता है तथा राजस्थान में शमी वृक्ष का खेजड़ी नाम भी प्रचलित है।
शमी का फल कैसा होता है | Shami ka phal kaisa hai
इसके फल को सांगरी कहते हैं, जिससे सब्जी बनाई जाती है। जब इसका फल सुख जाता है तो इसे खोखा कहते हैं। इसकी लकड़ी मजबूत होती है, जिसका उपयोग किसान फर्नीचर बनाने और जलाने में करते है। इसकी जड़ से हल बनाया जाता है।
Mahadev Silver Pendants पर स्पेशल ऑफर
शमी का पौधा लगाने के नुकसान | Shami Ka Paudha lagane ke fayde
क्या शमी के पेड़ ( Shami ke ped ) के हैं कोई साइड इफ़ेक्ट?
- कब्ज
- उल्टी लगना
- सिर दर्द के लक्षण
- पेट में जलन
शमी का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं | Shami Ka Paudha ghar me lagana chaiye ya nahi
इसलिए शमी का पौधा लगाते समय भी दिशा का ध्यान रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार, शमी का पौधा ( Shami ka paudha ) कभी घर के भीतर नहीं लगाना चाहिए. बल्कि बालकनी या छत पर लगाना शुभ होता है. इसे लगाने के लिए दक्षिण दिशा बेहद ही शुभ मानी गई है.
शमी का पौधा छत पर लगा सकते हैं | Shami Ka Paudha chhat par laga sakte hain
अगर आप शमी का पौधा छत पर रखना चाहते हैं तो इसे दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। अगर दक्षिण दिशा में पर्याप्त धूप नहीं आती है तो आप शमी का पौधा पूर्व दिशा में रख सकते हैं। शमी के पौधे को साफ और सूखे स्थान पर गाएं। पौधे को कूड़ेदान या नाली के पास नहीं रखना चाहिए।
Also read : Madar plant : आइये जानें क्यों है आक का पौधा इतना ख़ास और मदार की जड़ के टोटके
शमी का पौधा लगाने के फायदे | Shami Ka Paudha lagane ke fayde
यह पौधा तुलसी के पौधे जितना ही फायदेमंद होता है। इसके फल, पत्ते, जड़ और जूस को चढ़ाने से शनि देव के प्रतिकूल प्रभाव को कम किया जा सकता है। घर में शमी का पेड़ (Shami tree) लगाने से सुख, शांति व धन की प्राप्ति होती है, साथ ही यह नकारात्मक ऊर्जा से भी बचाता है।
शमी का पेड़ की पहचान | Shami ka Ped ki pehchan
शास्त्रों में वर्णित शमी वृक्ष की असली पहचान यह होती है की शमी वृक्ष ( Shami tree ) की शाखाओं की पर्वसंधि (Nodes) पर पत्रक (stipules) होती है। अर्थात जहाँ से पत्ती या शाखा निकलती है वहाँ पर पत्रक होते है। यही असली शमी वृक्ष है।
शमी का पौधा कब लगाना चाहिए | Shami Ka Paudha kab lagana chaiye
इस पेड़ को लगाने हेतु शनिवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि शमी का पेड़ शनि महादेव को दर्शाता है, इसलिए घर में शमी के पेड़ का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है।
शमी का पौधा कहाँ लगाना चाहिए | Shami Ka Paudha kahan lagana chahie
वास्तु के अनुसार, घर के ईशाण यानी पूर्व दिशा में शमी का पौधा लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि इस दिशा में पौधा लगाना काफी ज्यादा लाभदायक होता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि इस दिशा में पौधा लगाना काफी ज्यादा लाभदायक होता है. वास्तु के अनुसार, इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से सुख-समद्धि आती है.
शमी पेड़ को हिंदी में क्या कहते हैं? | Shami Ped ko hindi me kya khehte hain
छोंकरा (उत्तर प्रदेश), जंड (पंजाबी), कांडी (सिंध), वण्णि (तमिल), शमी, सुमरी (गुजराती) आते हैं। इसका व्यापारिक नाम कांडी है। यह वृक्ष विभिन्न देशों में पाया जाता है जहाँ इसके अलग अलग नाम हैं।
शमी के पत्ते कब नहीं तोड़ना चाहिए? | Shami ke patte kab nhi todhna chaiye
मंगलवार और शनिवार के दिन शमी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा करने से घर में समस्याएं आ सकती है.
शमी के पेड़ पर किसका वास होता है? | Shami Ke Ped par kiska vaas hota hain
सभी देवी देवताओं को प्रिय है शमी का फूल – जिस प्रकार बेल पेड़ में भोलेनाथ का वास होता है वैसे ही शमी के वृक्ष में भी भोलेनाथ का वास माना गया है। शमी के पेड़ की पूजा शिव जी के पूजा के समान मानी गई है।
शमी का पौधा घर में लगाने से क्या फायदा होता है? | Shami Ka Paudha ghar me lagane se kya fayda hota hain
वास्तु के अनुसार, इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से सुख-समद्धि आती है. वास्तु के अनुसार, इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से सुख-समद्धि आती है. इसके साथ ही शमी का पौधा पूर्व दिशा में लगाने से घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है. इसके साथ ही शमी का पौधा पूर्व दिशा में लगाने से घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है.
शमी के पेड़ में जल चढ़ाने से क्या होता है? | Shami Ke Ped mein jaal chadhane se kya hota hain
कहते हैं अगर शमी के पौधे पर हर शनिवार को जल चढ़ाकर दीपक जलाया जाए तो शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनि देव की कृपा से आपके जीवन को सफलता मिलती है और शनि का दुष्प्रभाव भी दूर होता है. इतना ही नहीं इससे घर से निगेटिविटी भी दूर होती है और रामायण में भी शमी के पौधे का महत्व बताया गया है.
सबसे शुभ पौधा कौन सा होता है? | Sabse shubh Paudha konsa hota hain
सबसे भाग्यशाली पौधों में लकी बैम्बू, पाम, जेड और स्नेक प्लांट, साथ ही तुलसी और ऑर्किड शामिल हैं।
शमी का पेड़ क्यों सूख जाता है? | Shami Ka Ped kyu sookh jaata hain
Shami Ka Paudha हिंदू मान्यता के अनुसार जब शनि की स्थिति खराब होने लगती है या फिर भगवान शिव निराश हो जाते हैं तब यह पौधा सूखने लगता है. ऐसे में व्यक्ति को तुरंत इस पौधे को हटाकर दूसरा पौधा लगा लेना चाहिए.