Dakshina Kali Kavach सभी नकारात्मक शक्तियों का होगा विनाश, कोई भी दुष्ट साया आपके आस पास नहीं करेगा वास। माता का सदैव आशीर्वाद रखे अपने साथ, आर्डर करें आज ही Maa Kali Kavach
जो भी भक्त माँ काली की सच्चे मन से उपासना करता है उस भक्त से महाकाली बहुत ही जल्दी प्रसन्न हो जाती है और उनकी इच्छा पूरी करती है। क्यूंकि कहा जाता है की कलयुग में माँ कलिका भी एक जाग्रत देवी देवतावों में से एक है। Maa Kali Kavach को धारण करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है, और माँ काली की आपके ऊपर हमेशा कृपा बनी रहती है। काली कवच को लोग दक्षिणा काली कवच ( Dakshina kali kavach ) के नाम से भी जाना जाता है।
माँ काली की कृपा पाना इतना आसान नहीं है परन्तु आप Kali Kavach को धारण करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है। माँ काली कवच की महिमा का व्याख्यान हमारे धर्म पुराणों में भी किया गया है आप निचे लिखे श्लोक और उसके भावार्थ से समझ सकते है की काली कवच कितना लाभकारी है :
श्लोक –
” रहस्यं शृणु वक्ष्यामि भैरवि प्राणवल्लभे।
श्रीजगन्मंगलं नाम कवचं मंत्रविग्रहम्।
पठित्वा धरयित्वा च त्रैलोक्यं मोहयेत् क्षणात् । “
भावार्थ – भैरव ने कहा-हे प्राण वल्लभे! श्री जगन्मंगलनामक काली कवच के बारे में कहता हूँ। सुनो! इसका पाठ करने अथवा इसे धारण करने से शीघ्र त्रिलोकी को भी मोहित किया जा सकता है।
महाकाली कभी भी अपने भक्तों को निराश नहीं करती है वह सदैव ही अपने भक्ति की पुकार सुनती है परन्तु यदि किसी भी भक्त से माता की पूजा अर्चना में कोई कमी रह जाती है तो माता इसका बहुत ही भयंकर दंड देती है इसलिए माँ काली की पूजा या उपसाशना हमेशा किसी सिद्ध पुरुष से जानकारी लेकर ही करें। वैसे तो महाकाली की उपसना ज्यादातर तांत्रिक ही करते है जिनको माता काली के सभी मंत्रो का सही से ज्ञान होता है।
तांत्रिको या सिद्ध पुरुषो का मानना है की आम लोगो को बिना सही जानकारी के काली के मंत्रो का जाप नहीं करना चाहिए क्यंकि ज्ञान हिन् होकर मंत्रो का जाप करने से आपके ऊपर संकट भी आ सकता है और माता काली आपसे से रुष्ट हो सकती है, परन्तु आम लोग भी माता काली की कृपा पाना चाहते है ऐसे लोगो के लिए Kali Kavach का निर्माण किया गया है। जिसको धारण करके आप महा काली की कृपा पा सकते है, अपने शत्रुओं का नाश हो सकता है, और धन आदि संबंधित समस्याओं से मुक्ति तुरंत पा सकते है।
1. Kalika Kavacham सभी प्रकार की बीमारिया आपसे दूर रहती हैं।
2. काले जादू, टोने-टोटकों का प्रभाव नहीं पड़ता।
3. Mahakali ka kavach बुरी आत्माओं से रक्षा करता है।
4. आपको कारोबार या व्यापार में सफलता प्राप्त कर सकते हैै।
5. Maa Kali Kavach आपके निजी संबंधों में आ रहे तनाव को दूर करता हैं।
6. बेरोजगारी, करियर या शिक्षा आदि में सफलता प्राप्त करने में मदद करता है।
7. कारोबार में लाभ और नौकरी में प्रमोशन होता है।
8. सभी प्रकार के संकट को आपसे दूर रखता है।
9. शनि-राहु की महादशा या अंतरदशा, शनि की साढ़े साती, शनि का ढइया का आप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
10. Dakshina Kali Kavach benefits यह है कि यह पितृदोष और कालसर्प जैसे दोषों को दूर करता हैं।
माँ काली की उपासना शुक्रवार के दिन की जाती है और शुक्रवार का दिन ही काली कवच को धारण करना अच्छा फलदायक होगा लेकिन निचे दिए गए निर्देशों का अवस्य पालन करें और अपने ग्रह काल के बारें में जरूर जान ले की, आपके ग्रह काल आपके अनुकूल है या नहीं :
1. सर्वप्रथम शुक्रवार के दिन आप सुबह स्नान आदि करने के बाद, स्वच्छ वस्त्र धारण करके माथे पर लाल तिलक लगाए।
2. माता की प्रतिमा के सामने दीप जलाये।
3. लाल पुष्प माँ काली को अर्पण करें।
4. आप 108 बार काली कवच मंत्र ( Kali Kavach Mantra ) : “ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै:” का जाप करें यदि आप यह मंत्र नहीं जाप कर सकते है तो आप केवल माँ काली के नाम के १०८ बार जाप करें।
5. मंत्र जाप के बाद काली कवच को धारण करें और अपने मन की इच्छाओं ध्यान करते हुए माँ काली का आह्वान करें ।
6. Mahakali Kavach धारण करने के बाद पांच प्रकार के मीठे पकवान का भोग लगाए, यदि आप समर्थ ना हो तो केवल मिश्री के दाने भी माँ को भोग के रूप में चढ़ा सकते है।
NOTE : ध्यान रहे की माँ काली अपने भक्तों की जीतनी जल्दी पुकार सुनती है उतनी ही जल्दी उनके गलतियों के लिए दंड भी देती है इसलिए कृपया पूरी सावधानी और विधि पूर्वक माँ की उपासना करें और kali kavach को धारण करें।