Sapne me Ganga nadi dekhna | सपने में गंगा जी देखना कैसा होता है | sapne mein ganga nadi dekhna | सपने में गंगा नदी देखना
ganga ji ka sapna dekhna – सपने हर कोई देखता है। सपनों को लेकर अक्सर कहा जाता है कि हम पूरा दिन जो कुछ भी सोचते है वहीं हमें सपने में भी दिखता है। तो क्या यह सच है जो कुछ भी हम दिन भर में सोचते है वहीं हमे सपने में दिखता है। हालांकि ऐसा तो वैज्ञानिकों का मानना है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें स्वप्न शास्त्र की, तो शास्त्र कुछ और कहता है।
Buy Jai Shree Ram Oversize Tshirt Online
sapne mai ganga ji dekhna – स्वप्न शास्त्र के अनुसार रात को सोते हुए देखे गए हर एक सपने का कोई न कोई विशेष महत्व होता है। चाहे फिर वो अच्छे सपने देखना हो या फिर बुरे। हर सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है। वहीं जब भी हम कोई सपना देखते है तो सबसे पहले उस सपने के बारे में दूसरों को बताते है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि अगर सपने में गंगा नदी देखना (sapne me ganga ji ko dekhna) है तो यह अच्छा संकेत होता है या नहीं
सपने में गंगा जी देखना कैसा होता है | Sapne me Ganga Ji Dekhna | sapne mein ganga ji dekhna | ganga nadi ka sapna dekhna
ganga ji in dream स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में गंगा जी (Ganga Ji) दिखाई दें तो यह सपना देखना शुभ माना जाता है यह सपना देखने का अर्थ है की जल्दी ही आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ दस्तक देने वाली है एवं आप बहुत ही जल्दी एक धनवान व्यक्ति बन सकते है अगर आपके जीवन में कोई भी दुःख या समस्या है तो उससे भी आपको जल्दी ही छुटकारा मिल जायेगा इसके साथ ही यह सपना देखने के बाद आपके सभी रुके हुए कार्य जल्दी ही दुबारा से बनने शुरू हो सकते है इसलिए यह सपना देखने के बाद आपको खुश होना चाहिए।
ये भी पढ़े – Ranga ring क्या होती है? और इसको पहनने के क्या फायदे हैं?
सपने में गंगा नदी पार करना | sapne mein ganga nadi ko dekhna | sapne mein ganga maiya dekhna
वहीं अगर आप सपने में गंगा (Ganga Ji) नदी पार कर रहे है तो यह सपना देखना भी अच्छा माना जाता है यह सपना देखने का अर्थ है की जल्दी ही आपको कोई बड़ी सफलता प्राप्त होने वाली है या आने वाले दिनो में आपको कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है अगर आपके जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी चल रही है तो उससे भी आपको जल्दी ही छुटकारा मिल जायेगा और आपका जीवन बहुत ही आनदमय व्यतीत होगा एवं यह सपना देखने के बाद आप अपने जीवन में बहुत बड़ी तरक्की प्राप्त कर सकते है।
सपने में गंगा जी में तैरते देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपने गंगा जी (Ganga Ji) में तैरते हुए का सपना देखा है तो यह सपना भी अच्छा माना जाता है यह सपना देखने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपार धन दौलत प्राप्त होने वाली है वहीं आप बहुत ही जल्द एक धनवान व्यक्ति बनने वाले है अगर आपका कोई व्यापार है तो उसमे आपको लाभ देखने के लिए मिल सकता है एवं अगर आप किसी प्रकार की नौकरी करते है तो यह सपना देखने के बाद नौकरी में आपको प्रमोशन देखने के लिए मिल सकता है इसलिए यह सपना देखने के बाद आपको खुश होना चाहिए और अपने कार्य में लगे रहना चाहिए ताकि जल्दी ही आपको इसके अच्छे परिणाम देखने के लिए मिल सके।
Buy Mahadev Silver Pendants Online
Sapne me Ganga ji me dubki Lagana | सपने में गंगा जी में डुबकी लगाना | sapne mein ganga ji mein dubki lagana
इसी के साथ अगर आपको सपने में गंगा घाट(Ganga Ji) दिखाई देता है तो यह सपना भी देखना शुभ माना गया है यह सपना आपको स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होने के संकेत देता है अगर कोई व्यक्ति लम्बे समय से बीमार चल रहा है और अगर उसे यह सपना दिखाई देता है तो जल्दी ही उस व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होने लग सकता है एवं उस व्यक्ति को जल्दी ही बिमारी से निजात मिल सकता है। इसके साथ ही यह अपना आपको जीवन में सफल होने के संकेत भी देता है एवं यह सपना देखने के बाद आपको अपने कार्य में मनचाही सफलता देखने के लिए मिल सकती है।
Sapne mai Ganga ji me Baad Dekhna | सपने में गंगा जी में बाढ़ देखना
हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब और फल होता है। सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनसे हमारा भाग्य जुड़ा होता है। सपने मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। एक इष्ट फल को बताने वाले यानी पॉजिटिव चीज़ों को बताने वाले और दूसरे निगेटिव चीज़ों को बताने वाले। कभी-कभी हमें ऐसे सपने दिखाई देते हैं जो बहुत अजीब होते हैं। भाग्य से जुड़े सपनों को बहुत खास माना जाता है। कहते हैं कि ऐसे सपने दिखने पर इनका जिक्र किसी से नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से न तो यह सपने पूरे होते हैं और न ही इनका कोई फल मिल पाता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक पानी के सपने शभ और अशुभ दोनों हो सरके हैं। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने पानी किस स्थिति में देखा है।
1 Comment
Jai maa gange