कन्या राशि का प्रतिनिधित्व एक कन्या करती है जो एक पृथ्वी तत्व है। इस राशि का स्वामी बुध होता है। ये लोग किसी भी छोटी बात को बढ़ाने में सबसे आगे होते हैं। ये लोग दिखने में काफी आकर्षक होते हैं और इनका चेहरा मनमोहक होता है। मधुर वाणी के गुण लिए ये लोग अपने स्वास्थय के प्रति अत्यधिक जागरूक होते हैं।
साथ ही इस राशि के जातक एक आलोचक, रूढ़िवादी विचारधारा वाले होते हैं जो नए विचारों को अपनाने में हिचकते हैं। कन्या राशि से संबंध रखने वाले लोग नियमों के पक्के होने के साथ-साथ सिद्धांतवादी प्रवृति के होते हैं।
आइये जानते हैं कैसा रहेगा इनका नया साल :
आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टिकोण से कन्या राशि के जातकों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। नया साल कन्या राशि वाले लोगों के लिए आर्थिक स्थिति के सन्दर्भ में कुछ ख़ास नहीं रहेगा। साल की शुरुआत में तो पैसे की तंगी का सामना करना पड़ सकता है पर जैसे-जैसे महीने गुजरेंगे यह स्थिति अपने आप ट्रैक पर लौट आएगी। साल के मध्य में आर्थिक हालात सामन्य बने रहेंगे। जातकों को अधिक खर्च करने बचने की सलाह दी जाती है।
करियर
करियर के मामले में कन्या राशि के जातकों के लिए जनवरी, मार्च और जून का महीना काफी शुभ रहेगा। इस अवधि के दौरान जातक को मनपसंद का ट्रांसफर भी मिल सकता है। इस वर्ष कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे जैस कभी निराशा हाथ लगेगी तो कभी कार्यों में सफलता भी हासिल होगी।
जातक अपनी बातचीत की कुशल शैली के माध्यम से करियर में सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। वहीँ नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को जॉब मिलने के योग बन रहे हैं। जो लोग व्यवसाय क्षेत्र में कार्यरत हैं उन्हें भी शुभ फल प्रदान होगा।
पारिवारिक जीवन
कन्या राशि के जातकों के पारिवारिक रिश्ते खट्टे-मीठे बने रहेंगे। साल का आरम्भ थोड़ा कमजोर है जिस कारण थोड़ी सी खटास बनी रहेगी। इस दौरान परिवार से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा। इसके बाद वाला भाग औसत बना रहेगा क्योंकि अप्रैल से लेकर सितंबर माह के बीच परिवार में संपत्ति को लेकर कुछ झगड़े हो सकते हैं। वहीँ अंतिम कुछ महीने खुशनुमा बने रहेंगे।
स्वास्थ्य
स्वास्थय के संन्दर्भ में यह वर्ष बेहतर प्रदर्शन करेगा और किसी लंबी से जूझ रहे जातकों को छुटकारा मिल सकता है। अप्रैल माह की शुरुआत से लेकर जुलाई के अंत तक स्वास्थय दुरुस्त रहेगा।
क्या करें उपाय?
इस राशि का स्वामी बुध होता है इसलिए बुध ग्रह का आशीर्वाद के लिए गणपति की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। यदि गणेश जी से संबंधित अंगूठी धारण कर ली जाए तो यह सभी समस्याओं का समाधान करेगी और मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। हमारे पास Ganesh Kachua (Turtle) Ring Online available है। बुध ग्रह को खुश करने के लिए आज जी खरीदें Ganesh Kachua Ring Online.