अक्सर लोग अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। सभी को अपने बीते हुए कल और वर्तमान के हालातों के बारे में ज्ञात होता है लेकिन भविष्य एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में कई रहस्यों को समेटे हुए है। ये रहस्य तभी मालूम पड़ते हैं जब वह बीत जाये या वर्तमान में घटित होने लगे।
अपने भविष्य से अनभिज्ञ हर व्यक्ति इन्हीं अनगिनत रहस्यों को उजागर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र का सहारा लेता है ताकि वे जान पाएं अपने जीवन की अनसुलझी गुत्थियों को और बना पाए यह उतार-चढ़ावों से भरा जीवन एक संतुलित कहानी। ऐसे में आज हम आपको आने वाले नए साल यानी 2022 के बारे में बताने जा रहे हैं।
आइये जानते हैं मेष राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2022
1. आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति के संदर्भ में जनवरी से लेकर अप्रैल तक का समय अत्यधिक शुभ है। इसी अवधि के दौरान कुछ आर्थिक लाभ प्राप्त होने की संभावना है। वहीँ अप्रैल शुरू होते ही राहु आपकी राशि में प्रवेश कर जाएगा। जिससे पैसे की तंगी होने की संभावना है। साथ ही हर कदम फूंक कर रखने की आवश्यकता है। व्यवसाय क्षेत्रों से जुड़े लोगों को साझेदारी या कोई बड़ा निर्णय लेने से सोच-विचार की जरुरत है।
2. करियर
मेष राशि वालों में किसी भी कार्य में लगे रहने की शक्ति बड़ी ही अद्भुत होती है। वे तब तक अपने कार्य में लगे रहते हैं जब तक वे लक्ष्य को प्राप्त न कर लें। आने वाला साल 2022 मेष राशि वालों के करियर के दृष्टिकोण से बेहद ख़ास है। इस वर्ष शनि मेष राशि में दशम भाव में रहेंगे।
जातकों को आलास छोड़कर कड़ी मेहनत करनी होगी। साल की शुरुआत एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ होगी और व्यवसाय हो या नौकरी दोनों में ही अच्छे फल मिलने की संभावनाएं हैं। व्यवसाय क्षेत्र में कार्यरत लोगों को ढेर सारे अच्छे विचार मिलेंगे। विदेश यात्रा का मौका भी मिलने की संभावनाएं हैं।
वहीँ नौकरी में प्रमोशन मिलेगा जबकि अधिकारियों से मिलने वाले धोखाधड़ी से बचकर रहने की सलाह मेष राशि वालों को दी जाती है। कोई भी मुख्य निर्णय लेने के लिए मध्य मई से अक्टूबर तक का समय शुभ है। साथ ही बताते चलें कि नवंबर और दिसंबर ये दो महीने मेष राशि वालों के लिए ठीक नहीं हैं। इन महीनों में किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
3. पारिवारिक जीवन
साल 2022 मेष राशि के पारिवारिक जीवन के लिए अच्छा ख़ासा रहेगा। मेष राशि के जातकों के परिवार में शान्ति का वातावरण बना रहेगा। साल के आखिर में किसी शुभ कार्य की शुरुआत हो सकती है। मई माह से लेकर अगस्त माह तक परिवार के संबंध में ठीक रहने की संभावना है।
वैवाहिक जीवन में जनवरी से अप्रैल के बीच कई तरह के उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। वहीँ सितम्बर से लेकर नवंबर तक पिता की सेहत बिगड़ने की संभावना है।
4. स्वास्थ्य स्थिति
स्वास्थ्य के मामले में मेष राशि के जातकों के लिए अच्छी शुरुआत होगी। साल की शुरुआत से लेकर अप्रैल तक का समय स्वस्थ्य के अच्छा रहेगा जबकि अप्रैल शुरू होते ही पेट से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं।
जातकों को अधिक तेल-मसालें वाला भोजन नहीं खाने की सलाह है हालाँकि किसी बड़े रोग के होने की संभावना नहीं है। परन्तु स्वास्थय के लाभ के लिए और पेट की समस्या से बचाव के लिए आपको प्राणायाम पर ध्यान देने की अत्यधिक आवश्यकता है।
क्या करें उपाय?
मेष राशि के जातक हर मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान चालीसा भी पढ़ें। साथ ही उन्हें सूर्य देव की पूजा करने की सलाह दी जाती है। सूर्य को अर्घ्य देते वक़्त तांबे के बर्तन का प्रयोग करें। हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मेष राशि के पंचमुखी हनुमान कवच को धारण कर सकते हैं। यदि आप खरीदने के इच्छुक हैं तो prabhubhakti.in पर जाकर Panchmukhi Hanuman Kavach Online Buy कर सकते हैं।