सफलता का मुकाम कितना भी बड़ा क्यों ना हो, लेकिन आस्था के आगे हर कोई झुक जाता है। इंसान कितनी भी बुलंदियां क्यों ना छू लें, लेकिन ईश्वर के आगे अपनी इच्छाओं के लिए झुक जाता है। एक ऐसी ही सच्ची कहानी से आज हम आपको रूबरू कराने वाले हैं। जिसमें एक सुपरस्टार किस तरह हनुमान जी कृपा पाने के लिए तमाम कोशिशें करता है। इतना ही नहीं, हनुमा्न जी उसकी मदद के लिए हमेशा तत्पर भी रहे। आईये जानते हैं आगे कि कहानी….
आज हमारी वीडियो के साथ जुड़े हैं साउथ के सुपरस्टार एक्शन किंग अर्जुन सरजा। जिन्होंने अपना सपना 17 साल बाद सच कर दिखाया। वैसे तो सफलता आज उनके कदम चुमती है, लेकिन आज भी उनके दिल में हनुमान जी वास करते हैं। जब ही तो 17 साल बाद उन्होंने अपने सपने को साकार किया है और चेन्नेई में इतना अद्भूत हनुमान जी का मंदिर बनवाया है। अर्जुन सरजा साउथ के जाने-माने फिल्म स्टार हैं। अर्जुन का मानना है कि, आज जितनी भी सफलता उन्हें मिली है उसके पीछे राम भक्त हनुमान जी का ही आशीर्वाद है। ऐसे में अर्जुन सरजा ने अपने बचपन से अभी तक के कई चमत्कारी अनुभव हमारे साथ साझा किया है। जी हां, अर्जुन सरजा ने बताया कि, मेरे घर में हनुमान जी की भक्ति शुरु से ही होती आई है। मेरे घरवाले और मैं प्रभू हनुमान जी को दिल से मानते है। बचपन से मेरी जिंदगी बहुत मुश्किलों भरी रही, लेकिन हर जगह हनुमान जी कृपा से वह हल भी हो गई।
एक बार मैं किसी ऐसी परेशानी से जूझझ रहा था। जिसको मैं आप सब के साथ साझा नहीं कर सकता, लेकिन उस समय में काफी परेशान था। मेरे हालत ऐसे हो गए थे कि, मुझे कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा था। फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और जाकर अपने घर के नज़दीक एक हनुमान मंदिर में जाकर बैठ गया और हनुमान जी की मूर्ति को प्यार भरी आंखों से देखने लगा और मन ही मन कहने लगा हे हनुमान जी मुझे इस समस्या से बाहर निकाल लो, ताकि मैं एक सुखी जीवन जी पाऊं। उस मंदिर में जाकर मुझे इतनी शांति मिलने लगी कि, मैं हर मंगलवार को उस मंदिर में जाता और अपने दुखों को दूर करने की अरदास लगता। करीबन 7 मंगलवार के बाद मेरी समस्या हल होना शुरु हो गई और मैं तरक्की की राह पर आगे बढ़ने लगा। काफी मशक्कत के बाद मेरी परेशानियां दूर होने लगी और मेरा एक सपना बन गया कि, मुझे एक हनुमान जी का इतना विशाल मंदिर बनवाना है जिसे देखकर हनुमान भक्त खुश हो जाएं और बजरंगबली की कृपा मुझको भी मिले।
इसी सपने के साथ मैंने फिल्मों में कदम रखा ताकि मैं अपने सपनों को एक के बाद एक पूरा कर पाऊं। शुरुआत में मेरी फिल्मों का रिस्पॉन्स अच्छा नहीं आता तो मैंने हनुमान जी के मंदिर में जाकर फिर से अपने सपनों को साकार करने की अरदास लगाई तो हनुमान जी ने मेरी विनती सुनी और एक के बाद एक एक्शन फिल्मों में काम मिलने से मुझे कामयाबी हाासिल होनी शुरु हो गई। इसी के साथ मुझे एक्शन किंग के नाम से भी जाना जाने लगा। इसी के बीच मेरे साथ एक ऐसी घटना घटी जिसको मैं पूरी जिंदगी नहीं भूल सकता। इसमें भी भगवान हनुमान जी ने स्वयं मुझे बचाया। दरअसल, मुझे कभी भी कोई परेशानी आती है तो सबसे पहला स्मरण मैं हनुमान जी का करता हू्ं और आज मैं जो कुछ भी हूं हनुमान जी के बदौलत हूं, इसलिए मेरा सपना था कि, मैं हनुमान जी का मंदिर अपनी मेहनत की कमाई से बनवाऊं। मुझे आशा है कि, यह मंदिर सबको पसंद आएगा। साथ ही मेरी तरह लोगों के अंदर भी हनुमान जी को लेकर श्रद्धा जागृत होगी और उनकी सभी समस्या दूर होगी।
आपके चैनल के माध्यम से मैं बताना चाहता हूं कि, यह मंदिर मैंने नहीं बनवाया यह हनुमान जी का आर्शीवाद है जिसका लाभ हम सब मिलकर उठेगें। यह मंदिर चेन्नई एयरपोर्ट के पास बनवाया गया। इस मंदिर का उद्घाटन मैंने पारंपारिक कुंभाभिषेक अनुष्ठानों के बाद किया है। यह मंदिर जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। 17 साल बाद इस मंदिर की स्थापना मेरे हाथों से हुई। इस समारोह में तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन भी शामिल हुई थीं। हनुमान जी की इस मूर्ति का वजन 180 टन है। यह मूर्ति अपने आप में अद्भूत है। देखते ही हर कोई मूर्ति की तरफ आर्कषित हो जाता है। अब जल्द ही इस मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। आगे अर्जुन सरजा ने अपनी एक और सच्ची घटना को हमारे साथ साझा किया जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो।
अर्जुन सरजा ने बताया कि, मैं इस दौरान उस एक्ट्रेस का नाम नहीं लेना चाहता। एक बार मैं किसी फेमस तमिल एक्ट्रेस के साथ फिल्म शूट कर रहा था। जिस दौरान हमारी अच्छी-खासी दोस्ती हो गई और नज़दीकियां बढ़ने लगी, लेकिन कुछ समय से वह मुझे परेशान करने लगी तो मैंने उससे अलग होने का फैसला लिया, लेकिन उसने मेरे से बदला लेने के लिए मुझपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। जिसके बाद मैं काफी साल तक कानूनी रूप से परेशान रहा। आप लोग खुद समझ सकते हैं कि, ऐसा आरोप लगना कितना दुखद होता है, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और डटकर इस लड़ाई का सामना किया। इसी के साथ मैं हनुमान जी से अरदास लगता रहा कि, मुझे जल्द से जल्द इस समस्या से बाहर निकालें। इस दौरान मैं हनुमान जी के कई मंदिरों में दर्शन करने गया। फिर धीरे-धीरे ये केस संभलने लगा और एक बार फिर से मेरा विश्वास राम भक्त हनुमान पर बनने लगा। इतना ही नहीं, उस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिये भी मुझे फंसाने का पूरा इरादा कर लिया था। उसने मी-टू कैंपन के जरिये मुझे बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन हनुमान जी ने मुझे वहां भी बचा लिया, क्योंकि मैंने कभी उसके साथ गलत नहीं किया।
मेरी जिंदगी में कई ऐसी परेशानियां आई है जिनका निवारण सिर्फ हनुमान जी ने ही किया है, इसलिए मैं आज उनका प्रबल भक्त हूं। मेरी जिंदगी में हनुमान जी की इतनी कृपा है और उन्होंने मुझे इतने चमत्कार दिखाए हैं जिनका जिक्र आज मैं करूं तो शायद पूरा दिन भी कम पड़ जाए। हनुमान जी ऐसे भगवान है जिनका चमत्कार सच में मिनटों में नज़र आता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि, मैं सुपरस्टार बनाऊंगा इतना नाम कमाऊंग बल्कि मैं तो पुलिस अधिकारी बनकर सरकारी नौकरी करना चाहता था, लेकिन कब मेरे करियर की दिशा इस ओर चली गई मुझे खुद पता नहीं चला। हालांकि, मैंने जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है, लेकिन हनुमान जी के बिना सच में मैं कुछ भी नहीं हूं। चेन्नेई में तो मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है अब चेन्नेई से बाहरी इलाकों में भी मैं हनुमान जी का मंदिर बनवा रहा हूं, ताकि हनुमान जी की कृपा का लाभ हर भक्त उठा सके। ये कुछ राज़ थे मेरी जिंदगी से जुड़े हुए जोकि, मैंने आपके चैनल के जरिये अपने फैंस और हनुमान भक्तों तक पहुंचाएं है। कहते हैं कि, इंसान का विश्वास यदि बुलंद को तो भगवान भी साथ देते हैं ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ है। शायद आपको मेरी जिंदगी की सच्चाई जानकर अच्छा लगा होगा कि, एक साधारण इंसान से सुपस्टार बनने के बाद भी उस पर भगवान की कृपा होनी अतिआवश्यक है। आपको यदि हमारी ऐसी आस्था भरी कहानी पसंद आए तो कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट जरूर करें।