नमस्कार दोस्तों ,
ये तो सबको पता है की देवो के देव महादेव कैलाश पर्वत पर निवास करते है , परन्तु क्या आप ये जानते है की कैलाश पर्वत के उस क्षेत्र में जहाँ महादेव निवास करते है वहाँ कोई भी देवी,देवता,दैत्य,राक्षस कोई भी महादेव के द्वारपालों के आज्ञा के बिना अंदर प्रवेश नहीं कर सकता ,यह द्वारपाल सम्पूर्ण दिशाओ में फैले हुए है।
इन द्वारपालों के नाम है नंदी , स्कन्द , रिटी , वृषभ , गणेश , भृंगी , उमा – महेस्वर और महाकाल।
शिव पुराण के अनुसार द्वारपाल नंदी ने ही कामशास्त्र की रचना की , और बाद में कामशास्त्र के आधार पर ही कामसूत्र लिखा गया था।