महाभारत की कथा हम सब ने देखी व सुनी है , परन्तु क्या आप जानते है की पाण्डु पुत्र भीम की शक्तियां कितनी और क्या थी ?
आइये जानते है भीम की शक्तियों के बारे में।
भीम के अंदर असीम शक्तियां थी. क्योंकि भीम की माँ कुंती ने भगवान पवन से एक ऐसा पुत्र मांगा था जो कि उसके जेष्ठ पुत्र युधिष्ठिर की रक्षा कर सके. जब भीम 3 महीने के थे तब कुंती उनको अपनी गोद में लेकर बैठी थी. तभी एक सिंह की गर्जना सुनकर कुंती खड़ी हो गई.
जिससे बच्चा उनकी गोद से जमीन पर गिर गया. जब उन्होंने नीचे गिरे बच्चे को उठाया तो बच्चा तो बिल्कुल ठीक था. लेकिन नीचे की चट्टान जिस पर बच्चा गिरा था वह टूट गई थी. इससे हम भीम की शक्ति का अंदाजा लगा सकते हैं।