हैलो दोस्तों आपका हमारे यूट्यूब चैनल में बहुत-बहुत स्वागत है, आपने अपनी जिंदगी में भगवानों के चमत्कारों को होते देखा होगा, लेकिन आपने भगवान के साथ अद्भूत चमत्कार होते कभी नहीं देखा होगा, यह सुनकर आपको थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यह सत्य कहानी है जिसके बारे हमें सुनील शर्मा ने बताया है। जी हां, मध्यप्रदेश के छोटे से गांव में रहने वाले सुनील शर्मा का दावा है कि, हनुमान जी 24 घंटे के अंदर आपकी मनोकामना को पूर्ण कर देते है। ऐसा वह सिर्फ 24 घंटे में क्यों करते हैं इसके पीछे एक गहरा राज़ है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगें। दरअसल, इस गांव की नहर के पास यह मंदिर स्थित है। यहां का रहस्य इतना आर्श्चचकित कर देना वाला है कि कुछ समय के लिए जो लोग यहां पहली बार आते है और मंदिर में होते चमत्कार को स्वयं अपनी आंखों से देखते हैं तो उनको पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है। चलिए अब हम आपको इस मंदिर का पूरा रहस्य बताते हैं। दरअसल, यहां पर हनुमान जी की काफी प्राचीन प्रतिमा मौजूद है। जोकि, हर 24 घंटे में अपना रूप बदलती है। लोगों का तो यह भी मानना है कि, वह अपना रूप नहीं बल्कि अपनी उम्र बदलते है। जी हां, यहां पर हनुमान जी की सुबह के 4 बजे से 10 बजे तक प्रतिमा बाल रूप में रहती है। इसके बाद सुबह के 10 बजे से शाम के 6 बजे तक युवा रूप में उनकी प्रतिमा तबदील हो जाती है। इसके बाद शाम 6 बजे से पूरी रात हनुमान जी की प्रतिमा वृद्ध रूप धारण करती है। वहीं, स्थानीय लोगों और मंदिर के पुजारियों का मानना है कि, यह प्राकृतिक घटना ईश्वर की मंजूरी से हो रही है। इसके पीछे की असली वजह आखिर क्या है यह एक गोपनीय रहस्य बनकर रह गया है।
पौराणिक मान्यताओं की मानें तो, इस नहर के पास सूर्य देव तपस्या किया करते थे। सूर्य देव की तपस्या में विघ्न ना पड़े इसलिए हनुमान जी उनके शिष्य बनकर वहां पर पहरा दिया करते थे। जैसे ही सूर्य भगवान की तपस्या पूर्ण हुई तो उन्होंने हनुमान जी को यहीं रूकने का आदेश दे दिया। जिसका पालन करते हुए हनुमान जी यहीं रूक गये और मूर्ति रूप में स्थापित हुए।
स्थानीय व्यक्ति सुनील शर्मा का कहना है कि, कलयुग के दौर में इसी तरीके से मूर्ति का समय के अनुसार बदलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। मैं इस मंदिर को चमत्कारी मंदिर इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि हनुमान जी की वजह से ही आज मैं यहां मौजूद हूं। मुझे इस गांव में आए सिर्फ दो साल हुए है मैं इस मंदिर के बारे में पहले कुछ नहीं जानता था। मेरी एक 7 साल की बेटी है जिसका मानसिक संतुलन बचपन से ही ठीक नहीं था। मैं लोगों के बताने पर कई डॉक्टर्स,मंदिर और बाबाओं के पास अपनी बेटी को लेकर गया था, लेकिन उसको आराम नहीं हो रहा था। यह बात एक बार मेरी पत्नी ने पड़ोसी की पत्नी को बताई तब मेरी पत्नी ने मंदिर के बारे में बताया हम पति-पत्नी रोज़ अपनी बेटी के लिए सुबह 4 बजे से रात के 10 बजे तक मंदिर में बैठकर हनुमान जी की उपासना करते थे। ऐसा हमने 3 दिन तक लगातकर किया। जिसके बाद मेरी बेटी हनुमान जी की कृपा से आज पूरी तरह से ठीक है। वह स्कूल जाती है और पढ़ने में भी उसका दिमाग तेज़ है, इसलिए मैं भी चाहता हूं जो परिवार या इंसान किसी भी परेशानी से जूझझ रहा हो वो इस मंदिर में आकर हनुमान जी के समश बैठकर पूजा-पाठ करें वा उनके बदलते स्वरूप को देखें मैं दावा के साथ कहता हूं उनकी हर एक परेशानी दूर होगी। यह बातें सुनकर हम काफी हैरान हुए, लेकिन यहां पर हर समय लोगों की तादाद लगी रहती है और उन्हें कई तरह से लाभ भी मिले है। हनुमान जी का यह मंदिर प्रसिद्ध चमत्कारी मंदिरों में से एक है।