Dhan Ki Varsha होने के बावजूद कुछ लोग निर्धन ही क्यूँ रहते है ?
इस संसार में कोई भी ऐसा प्राणी नहीं होगा जो धन की इच्छा न रखता हो, हर कोई यह चाह रखता है की उसके पास इतना सारा धन हो की वह उससे अपनी सभी इच्छाएं पूर्ण कर सके। यदि बहुत सारा नहीं तो कम से कम इतना धन हो की वह अपना गुजारा कर सके। धन को प्राप्त करने के लिए कुछ सही राह चुनते है, वे धन (Dhan ki Varsha) पाने के लिए कड़ी मेहनत करते है परन्तु कुछ लोग छल-कपट का सहारा लेकर अति शीघ्र धन कमाने की कामना करते है।
दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है जिनके पास पैसे ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाते। उनकी इस आदत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की सुबह उनका पर्स पैसो से भरा रहता है, लेकिन शाम होते ही कुछ चंद सिक्कों के अलावा उनके पास कुछ शेष नहीं रहता। ऐसे में अधिकतर लोगो की यह शिकायत रहती है की उनके पास धन( Dhan ki Varsha) तो आता है परन्तु वह अधिक समय तक टिक नहीं पाता ।
इस तरह की समस्या से निपटने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे शास्त्रों से जुड़े अचूक उपाय लाये है जिन्हे अपनाने से आपके पास सदैव धन टिका रहेगा और आपका पर्स कभी खाली नहीं होगा। शास्त्रों में प्रसिद्ध वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आगे बताई जा रही इन 5 वस्तुओं को आप आपने पर्स में रखेंगे, तो आपके पास धन (Dhan ki Varsha) की कमी कभी नहीं होगी। आप का पर्स कभी खाली नहीं होगा और जरूरत के अनुसार आपको पैसा देता रहेगा।
ये भी पढ़े-हरियाली तीज पर ये काम करना माना जाता है अशुभ
1 . धन के देवी माता लक्ष्मी की तस्वीर
माँ लक्ष्मी धन से संबंधित हर प्रकार की मुश्किलों का समाधान कर देती है। माता लक्ष्मी की तस्वीर यदि आप आपने पर्स में रखेंगे तो आपको कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी। परन्तु माता लक्ष्मी की वहीं पिक्चर अपने पर्स में रखे जिसमे वे बैठी हुई मुद्रा में हो।
2. पीपल का पत्ता
हमारे हिन्दू धर्म में पीपल एवं तुलसी दोनों को ही पूजनीय मानकर उनकी पूजा की जाती है। शास्त्रों में इनका अत्यधिक महत्व है तथा दोनों के संबंध में अनेक शास्त्रीय उपाय भी है जिनमे धन से जुड़ा उपाय भी शामिल है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है की पर्स में सदैव पीपल का पत्ता रखना चाहिए।ऐसा करने से आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। पीपल के पत्ते को अभिमंत्रित करने के बाद शुभ मुहूर्त में इसे पर्स में नोटों के साथ रखना चाहिए। ऐसा करने से आपका पर्स सदैव धन( Dhan ki Varsha)से भरा होगा, जरूरत के समय आपको कभी भी आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Buy Mahadev Silver Pendants
3. लाल रंग का कागज
यह एक प्रकार का टोटका है जिससे मनोकामनाएं पूर्ण होती है। यह एक अचूक टोटका माना जाता ही। इस टोटके के लिए आपको सिर्फ एक लाल कागज चाहिए। इस कागज में आप अपनी इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांध ले तथा इसके बाद इसे अपने पर्स में रख ले। ऐसा करने से जरूर आपकी इच्छा पूर्ण होगी।
4. चावल
शास्त्रों में अनाज और धन दोनों एक ही समान कहे गए है। अतः चावल का भी पर्स में रखने का महत्व है। यदि आप अपने पर्स में चुटकी भर चावल रखते है ।तो यह आपके अनचाहे खर्च को कम करता है।
5. शीशा या चाकू का टुकड़ा रखना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पर्स में शीशे का कोई टुकड़ा या एक छोटा से चाक़ू रखना चाहिए यह उपाय भी धन वृद्धि में सहायक होता है। इसके आलावा आप पर्स में ‘कौड़ी’ या गोमती चक्र भी रख सकते है।
Dhan Ki Varsha ke Upay: शुक्रवार के दिन करें यह 7 उपाय होगी धन की वर्षा | Kya Karne se Dhan ki varsha hoti hai ? | Kya Karne se Laxmi Aati hai ?
- सूक्त का पाठ करें
सबसे पहले सुबह उठकर स्नान कर शुद्ध हो जाएं. सफेद कपड़े पहन कर मां लक्ष्मी का ध्यान करें उनके सामने सूक्त का पाठ करें और माता के चरणों में कमल का फूल अर्पित करें. - मुख वाला दीपक जलाएं
अगर आपके घर में बार-बार धन हानि या धन की कमी हो रही है, तो गुरुवार को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़क कर उसके ऊपर घी का 2 मुख वाला दीपक जलाएं. अब दोनों हाथ जोड़कर दीपक के सामने मन ही मन यह प्रार्थना करें कि आपके घर में कभी भी धन की कमी ना हो. दीपक शांत हो जाए तो उसे किसी भी बहते पानी में प्रवाहित कर दें. - मीठा दही खाकर निकलें
जब भी आप सुबह के समय अपने काम के लिए घर से निकल रहे हैं, तो ध्यान रहे कि आप थोड़ा सा मीठा दही खाकर घर से निकलें. इससे आपके काम सफल होंगे. - प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर लगाएं
अगर हमेशा आपके घर में पति पत्नी के बीच अनबन होती रहती है, तो शुक्रवार के दिन अपने बेडरूम में प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर लगाएं लाभ मिलेगा. - बनी रहेगी स्थायी सुख समृद्धि
स्थायी सुख समृद्धि के लिए पीपल के पेड़ की छांव में खड़े होकर लोहे के एक पात्र में जल, शकर, घी और दूध मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, और सुख समृद्धि बनी रहती है. - चींटियों को शक्कर डालें
अगर आपके काम में अवरोध आ रहे हैं और वह पूरे नहीं हो रहे हैं तो शुक्रवार के दिन काली चीटियों को शक्कर डालें लाभ मिलेगा. - लक्ष्मी मां को यह चीजें चढ़ाएं
देवी महालक्ष्मी को शंख, कौड़ी, कमल का फूल, मखाने और बताशे अति प्रिय है, शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में जाकर इन चीजों को चढ़ाएं लाभ मिलेगा
Dhan Ki Prapti Ke Upay: धन से जुड़ी समस्या है तो आजमाएं ये 4 टोटके, चमकेगी किस्मत
1. Dhan Prapti ke Upay : मां लक्ष्मी को अर्पित करें लाल फूल
हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। इसलिए माता लक्ष्मी को हमेशा प्रसन्न रखना चाहिए। इसके लिए आप प्रतिदिन माता को लाल फूल अर्पित करें। सुबह के समय आपको घर के पूजा स्थल में माता लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर के सामने लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए, साथ ही दूध से बनी मिठाई का भोग उनको लगाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं और आपके जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती।
2. Dhan Prapti Ke Totke : हनुमानजी को अर्पित करें पीपल का पत्ता
अगर आप पीपल के एक पत्ते पर राम लिखें और उसे किसी भी हनुमान मंदिर में रखकर आ जाएं तो धन लाभ के योग बनते हैं। पीपल के पत्ते पर मिठाई भी अवश्य रखें। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति को अचानक से धन प्राप्ति भी हो सकती है। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि जिस पत्ते पर आपने राम का नाम लिखा है उसको हनुमान जी के चरणों में न रखें।
3. Dhan Prapti ke Liye Upay : काली मिर्च से करें ये काम
धन से जुड़ी परेशानियां अगर आपके जीवन में लगातार चलती रहती हैं तो आपको काली मिर्च के 5 दाने लेकर उन्हें अपने सिर पर वारना चाहिए और उसके बाद इन दानों में से 4 दानों को चारों दिशाओं में फेंक देना चाहिए। पांचवें दाने को आकाश की ओर आपको उछालना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि, इस उपाय को करने से धन से जुड़ी बड़ी से बड़ी परेशानी भी दूर हो सकती है। साथ ही ये उपाय आपके संचित धन में भी वृद्धि करने वाला माना जाता है।
4. Dhan Prapti Ke Upay : कनकधारा स्तोत्र का करें पाठ
हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि वो खूब धनवान बने और उसके सभी ख्वाब पूरे हों। अगर आपका सपना भी कुछ ऐसा ही है तो आपको कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इस स्तोत्र का पाठ करने से आपको काफी धन लाभ मिलता है। आप कनकधारा स्तोत्र का पाठ प्रतिदिन कर सकते हैं लेकिन अगर आप रोज इसका पाठ करने में समर्थ नहीं हैं तो आपको कम से कम शुक्रवार के दिन कनकधारा का पाठ अवश्य करना चाहिए। अगर आप श्रद्धापूर्वक इसका पाठ करते हैं तो आपको जीवन में प्रगति मिलती है और धन से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
Kon sa Mantra Dhan Deta hai ? | Kon sa Mantra Dhan Deta hai | Dhan varsha mantra konsa hai | Dhan Prapti Mantra : शुक्रवार को पूजा के समय करें इन मंत्रों का जाप, चंद दिनों में धन से भर जाएगी तिजोरी
धन प्राप्ति मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ । ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौं ॐ ह्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौं ऐं क्लीं ह्रीं श्री ॐ।