हैलो दोस्तों आपका हमारा यूट्यूब चैनल में बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा दिलचस्प चमत्कार जिसको सुनकर आपकी आंखें भी नम हो जाएगी। यह कहानी एक सोनू प्रताप सिंह की है जोकि, बचपन से ही उसे कई दुखों का सामना करना पड़ा। उसके मां-बाप बच्चे में स्वर्गायी हो गए थे। जिसकी वजह से वह दर-दर भटकने लगा। कोई रिश्तेदार भी उसको रखने को तैयार नहीं था। इसके बाद वह सड़कों पर काम मांगने की तलाश में घूमने लगा। एक दिन सलीम नाम का एक मुस्लिम व्यक्ति वहां से गुजर रहा था तो सोनू उससे काम मांगने के लिए उसके पैरो में पड़ गया। फिर सलीम ने उसे कहा बेटा चिंता मत कर तू मेरे साथ रह और मैं तुझे काम दिलवाऊंगा। यह सुनकर सोनू काफी खुश हो गया, लेकिन उसे क्या पता था कि, इसके पीछे सलीम के गलत इरादे थे। वैसे तो सोनू शुरु से ही शिव भक्त था। उसका मानना था कि, भगवान शिवजी कभी भी उसके साथ बुरा नहीं करेंगे। सलीम ने सोनू को अपने घर के गार्डन में एक टीन का कमरा रहने को दे दिया। जिसको पाकर वह खुश हो गया। अगली सुबह सलीम ने उस लड़के को कहा कि, आज से तू मेरे घर का काम करके एक और काम करेगा। सोनू ने पूरे जोश में कहा कि, वह सारे काम आसानी से कर लेगा। उसने घर का काम करना शुरु किया। कुछ दिनों बाद सलीम ने कहा कि, सोनू मेरे पास तुम्हारे लिए एक और काम है तुम दिन में फ्री रहते हो, क्यों ना तुम कुछ और काम भी कर लो। सोनू ने कहा हां जी बताइएं मैं दूसरा काम करने के लिए तैयार हूं। सलीम ने कहा कि, मैं तुम्हें लेकर चलूगां जहां पर काम करना होगा, लेकिन कल। यह सुनकर सोनू खुश हुआ। अगले दिन जब सोनू ने सारा काम निपटा लिया तो सलीम उसको रोड़ पर ले गया और कहा कि, घूम-घूमकर भीख मांग। यह सुनकर सोनू को अजीब लगा उसने कहा कि, आप यह क्या कह रहे हैं मैं भीख नहीं मांग सकता आपने कहा था कि, आप काम करवाओगे। सलीम ने कहा कि, तू हिंदु का खूून का है मैं तुझसे काम करवाऊंगा मेरा तो काम है तुम जैसे बच्चे को पकड़कर लाना और भीख मांगवना। सोनू उसकी बातें सुनकर रोने लगा। सलीम ने कहा यदि तूने यह बात किसी को बताई या फिर भीख नहीं मांगी तो मैं तेरा हाथ काट दूंगा। फिर पूरी जिंदगी तू किसी भी काम के लायक नहीं रहेगा। सलीम की ऐसी बातें सुनकर सोनू डर गया और भीख मांगने लगा। ऐसा सोनू ने करीब 2 महीने तक किया। एक खास दिन महाशिवरात्रि पर सलीम ने सोनू को मंदिर के पास भीख मंगाने के लिए बैठा दिया। तभी एक व्यक्ति आया और सोनू से पहुंचा कि, तुम यहां भीख क्यों मांगते हो, तुम स्कूल क्यों नहीं जानते। सलीम सोनू के सामने खड़ा तो उसने कुछ नहीं कहा। सोनू से धूप में बैठा नहीं जा रहा था। इसलिए उसने सलीम से कहा आज मैंने इतने ही कमाया है आप मुझे मेरे खर्चे के पैसे दे दो। इस बात पर सलीम को गुस्सा आया और वो सोनू को सूनसान जगह पर ले गया और उसको चाकू दिखाकर मारने की कोशिश करने ही वाला था इतने में वही आदमी वहां पहुंच गया और चाकू सलीम के हाथ से ले लिया। यह देखकर सलीम को गुस्सा आया वो उससे लड़ने लगा। अचानक ही बारिश होने लगी। तभी उस शख्स ने सलीम को धक्का दिया। सलीम ज़मीन पर गिर गया, उस दौरान सलीम ने देखा कि, उस आदमी के पीछे शिवजी भगवान गुस्से में खड़े है यह देखकर उसके रोगंटे खड़े हो गए। जिसके बाद सलीम ने उस शख्स से माफी मांगी। इसके बाद वह शख्स सोनू को अनाथ आश्रम ले गया और वहां उसको रहने को कहा। इसके बाद सोनू नेे उस शख्स का और भगवान का धन्यवाद किया। एक दिन सोनू उस शख्स को ढूंढते हुए मंदिर के अंदर गया वहां पर पुजारी से पूछा कि, पुजारी जी यहां पर एक आदमी आया था जिसने महाशिवरात्रि पर मदद की थी। मैं आज उससे मिलना चाहता हूं। पुजारी ने हंसते हुए कहा, मूर्ति की तरफ इशारा करके कहा कि, यहीं है वो जिसने तुम्हारी मदद की। पुजारी ने बताया, हर महाशिवरात्रि पर महादेव किसी ना किसी रूप में अपने परेशान भक्त की मदद करने के लिए आते हैं। उन्होंने ने ही तुम्हारी मदद की होगी। यह सुनकर सोनू हैरान हो गया और खुश भी हुआ। जब से ही सोनू शिवजी भगवान के उसी रूप को देखने के लिए हर महाशिवरात्रि पर प्रतीक्षा करता है। वहां के पुजारी के मुताबिक, हर साल शिवजी भगवान इंसानी रूप में लोगों की मदद करते हैं।