हेलो दोस्तों आपका हमारे यूट्यूब चैनल में स्वागत है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसी सच्ची घटना के बारे में जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल, यह घटना वाघा बॉर्डर पर फौजियों के साथ घटित हुई। जिसके बाद से ही वहां के सभी फौजी हनुमान भक्त बन गये हैं। अब वहां पर फौजियों का मानना है कि, यहां पर हनुमान जी का वास होता है। तब ही वह इतनी बड़ी मुसीबत से आसानी से बच गये।
यह बात तो सब जानते हैं कि, वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान ज्यादा दूरी पर नहीं है। वहां पर लोगों की आवाजाही भी फौजियों की देखरेख में होती है। ऐसे में वहां पर एक घटना घटी जिसको शायद ही कोई भूल पाएगा। साथ ही, वाघा बॉर्डर पर सभी फौजी भाई मिलकर परेड करते हैं। जिसका लुफ्त उठाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। वहीं एक दिन फौजियों के साथ भयानक घटना घटी। वाघा बॉर्डर पर रोज़ाना बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी सुबह-शाम की जाती है। इसमें सभी फौजी परेड करते हैं जिन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग वहां पहुंचते हैं।
कहानी कुछ यूं है कि, एक बार शाम के समय सभी फौजी बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में आर्मी ट्रक में जा रहे थे। इस समय मौसम काफी खराब था आंधी तूफान ज़ोरों से अपना कहर बरपा रहे थे। ऐसे खराब मौसम में ही फौजियों के 8 ट्रक भरकर वाघा बॉर्डर की ओर जा रहे थे। कुछ ही दूरी पर पहुंचने के बाद सबसे आगे चलने वाले ट्रक को पता चला कि, ट्रक का ब्रेक फेल हो गया है, काफी देर तक कोशिश करने के बावजूद भी ट्रक की गति को संभाला नहीं जा रहा था। ऐसे में 7 ट्रक पीछे भी आ रहे थे। जब ड्राइवर को कुछ समझ नहीं आया तो उसने बस के सभी फौजियों को बताया कि, अब ट्रक मेरे काबू में नहीं है। यह सुनकर फौजियों ने भी काफी कोशिश की ट्रक को दूसरी तरफ मोड़कर रोका जाए, लेकिन ब्रेक बिल्कुल भी काम नहीं कर रहे थे।
इसके बाद उन्हीं फौजियों में से एक हनुमान के परम भक्त थे। जिन्होंने सभी फौजी भाईयों से कहा कि, क्या पता यह रास्ता हमारे लिए आखिर हो और क्या पता हम सभी को राम भक्त हनुमान जी बचाने आ जाएं। वह संकट हरता है हमारी इस विनती को वह जरूर सुनेगें। उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी फौजियों ने मिलकर आंखें बंद कर ली और हनुमान चालीसा का जप करने लगे, वहीं ट्रक ड्राइवर ट्रक को ब्रेक लगाएं बिना दूसरी ओर चला रहा था, ताकि ट्रक किसी से टकराए ना। कुछ ही देर में अचानक ट्रक अपने आप रूक गया। यह देखकर ट्रक ड्राइवर हैरान रह गया और देखने के लिए ट्रक से नीचे उतरा। वह ट्रक की स्थिति को देखकर घबरा गया। इसके बाद ड्राइवर ने घबराती हुई आवाज़ से सभी फौजियों को बाहर आने को कहा। जैसे ही फौजी बाहर आए तो उन्होंने देखा कि, इतना भारी-भरकम ट्रक बिना किसी सहारे के इस तरीके से रूका हुआ था, मानो जैसे कि, किसी ने इसको सहारा देकर रोक रखा हो। वहीं, ट्रक के पिछले टायर तेज़ी से घूम रहे थे। यह चमत्कार सभी ने अपने फोन में कैद किया और समझने की कोशिश की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।
इस नज़ारे को देखने के बाद हर कोई एक-दूसरे की शक्ल हैरानी से देखने लगा। इसके पीछे क्या वजह है यह जानने की इच्छा हर किसी की हो रही थी। फिर सारे ट्रक आगे चले गये और यह ट्रक सबसे पीछा हो गया। जैसे ही ड्राइवर अपनी सीट पर जाकर बैठा तो उसने सामने ट्रक के शीशे पर देखा कि, दो बड़े-बड़े हाथों के निशान है जोकि, साधारण इंसानों के नहीं होते। वह निशान इस तरीके थे, जैसे मानो कि, किसी ने हाथों के जरिये ट्रक को काबू किया हो और रोक लिया हो। इसके बाद मैकनिक को वहां पर बुलाया गया और ट्रक को सही करवाया गया। इसे हनुमान जी का चमत्कार कहें या फिर फौजियों की किस्मत। इस राज़ को तो कोई नहीं जानता, लेकिन वो हाथों के निशान हनुमान जी के चमत्कार की ओर इशारा जरूर कर रहे हैं। यदि आपको हनुमान जी से जुड़ी अन्य तमाम सच्ची कहानियों के बारे में जानना है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जय हनुमान जी लिखें।