ज्ञानवापी में बुधवार को  सातवें दिन लगातार ASI की टीम ने सर्वे किया।

लंच ब्रेक और नमाज के कारण करीब दो घंटे तक सर्वे को रोका गया।

शाम पांच बजे के बाद ASI के अधिकारियों ने गुरुवार के लिए टीम को अलर्ट किया।

ग्राउंड पेनेट्रेटिक रडार (GPR) सर्वे के लिए ITI कानपुर की टीम का इंतजार किया जा रहा है।

इस टीम के वाराणसी पहुंचने में अभी एक-दो दिन लग सकते हैं।

ASI की टीम अपनी वैज्ञानिक विधि से सर्वे को अभी जारी रखेगी।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने तहखानों की दीवारों और सतह की थ्री डी मैपिंग की।

टीम ने तहखानों के निर्माण शैली, अंदर की बनावट आदि को देखा।

इसके साथ ही परिसर की दीवारों का कोना-कोना खंगाला गया।

इसके साथ ही सतह से लेकर निर्माण तक के आंकलन को ट्रोपोग्राफी शीट पर भी उतारा गया।

पश्चिमी दीवार और तहखानों के पास पड़े मलबे को भी रिकार्ड में दर्ज किया।