Shaligram Stone के क्या फायदे है ?
- इस प्रभावशाली शिला की पूजा करने मात्र से घर एवं कार्यालय में विष्णु जी के साथ महालक्ष्मी का निवास होता है।
- शालिग्राम की पूजा हमेशा तुलसी के साथ ही करें। ऐसा करने से भगवान के आशीर्वाद से जल्द ही लाभ प्राप्त होता है।
- इनका विवाह भगवती स्वरूप माँ तुलसी के साथ करने से सभी प्रकार के द्वेष, पारिवारिक कलेश, पाप, संकट, दुख, रोग आदि नष्ट हो जाते हैं।
- भक्ति-भाव से माँ तुलसी एवं शालिग्राम का विवाह कराने से उतना ही पुण्य प्राप्त होता है जितना कन्यादान करने से मिलता है।
- इनकी पूजा करने से तन, मन और धन से सम्बन्धित सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती है।
- जिस घर में भगवान शालिग्राम की शिला विराजमान होती है उस घर को तीर्थ के समान माना जाता है।
- पूजा के समय भोग मे चढ़ाया हुआ चरणामृत का सेवन करने से भक्त को चारधामों का पुण्य फल मिलता है।
- इनकी प्रतिदिन घर में पूजा करने से वहां के सभी वास्तु दोष और नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती है
Original Shaligram की पूजा कैसे करे ?
- पूजा में shaligram को स्नान कराकर चंदन लगाएं और तुलसी अर्पित करें। भोग लगाएं। यह उपाय तन, मन और धन सभी परेशानियां दूर कर सकता है।
- विष्णु पुराण के अनुसार जिस घर में भगवान shaligram हो, वह घर तीर्थ के समान होता है।
- शालिग्राम नेपाल की गंडकी नदी के तल से प्राप्त होते हैं। शालिग्राम काले रंग के चिकने, अंडाकार पत्थर को कहते हैं।
- पूजा में शालिग्राम पर चढ़ाया हुआ भक्त अपने ऊपर छिड़कता है तो उसे तीर्थों में स्नान के समान पुण्य फल मिलता है।
- जो व्यक्ति शालिग्राम पर रोज जल चढ़ाता है, वह अक्षय पुण्य प्राप्त करता है।
- शालिग्राम को अर्पित किया हुआ पंचामृत प्रसाद के रूप में सेवन करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।
- जिस घर में शालिग्राम की रोज पूजा होती है, वहां के सभी दोष और नकारात्मकता खत्म होती है।