वैशाख अमावस्या | Vaishakh Amavasya
Vaishakh Amavasya 2024 – वैशाख अमावस्या एक महत्वपूर्ण दिन है, जो वैशाख महीने में आता है। इसे अप्रैल या मई के महीने में मनाया जाता है। कुछ राज्यों में इसे शनि जयंती भी कहा जाता है। इस दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना और दीपक जलाने का भी महत्व है। इसके अलावा, दान का भी प्रावधान है।
वैशाख अमावस्या व्रत ( Vaishakh Amavasya Vrat )
वैशाख अमावस्या पर पवित्र नदियां, जलाशय, कुंड आदि पवित्र स्थलों पर स्नान करना चाहिए और सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद बहते जल में तिल प्रवाहित करें। वैशाख अमावस्या ( Vaishakh Amavasya ) पर पितरों के नाम का तर्पण और श्राद्ध भी करना चाहिए। साथ ही इस दिन उपवास भी रखें और ब्राह्मणों को भोजन कराएं। ग्रहण काल में पितरों के नाम का दान भी करें।
वैशाख अमावस्या का महत्व ( Vaishakh Amavasya Mahatv )
मान्यताओं के अनुसार वैशाख माह से ही त्रेता युग का आरंभ हुआ था. इस वजह से वैशाख अमावस्या ( Vaishakh Amavasya ) का धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है. इस दिन धर्म-कर्म, स्नान-दान और पितरों का तर्पण करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
Krishna Silver Pendants पर स्पेशल ऑफर
वैशाख अमावस्या 2024 में कब है? ( Vaishakh Amavasya 2024 Mein kab hain )
वैशाख महीने की अमावस्या 8 मई, दिन बुधवार को पड़ रही है। इस दिन अमावस्या तिथि दोपहर 1 बजकर 33 मिनट तक रहेगी।
वैशाख अमावस्या क्यों मनाई जाती है? ( Vaishakh Amavasya kyu Manaee jaate hain )
वैशाख अमावस्या पर धर्म-कर्म, पितरों का तर्पण, स्नान व दान आदि का विशेष महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी माह से त्रेता युग का आरंभ हुआ था। यह अमावस्या कालसर्प दोष, गृह दोष निवारण, पितरों की शांति आदि के लिए लाभकारी मानी गई है।
वैशाख अमावस्या मुहूर्त ( Vaishakh Amavasya Muhoort )
मई 7, 2024 को 11:43:03 से अमावस्या आरम्भ
मई 8, 2024 को 08:53:47 पर अमावस्या समाप्त
वैशाख अमावस्या पर क्या करना चाहिए ( Vaishakh Amavasya par kya karana chahiye )
वैशाख अमावस्या के दिन को बहुत महत्वपूर्ण और शुभ दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है. कहा जाता है कि वैशाख अमावस्या का दिन बड़ा ही पवित्र माना जाता है और इस दिन शुद्ध आचरण करके स्नान करने से शीघ्र फल मिलता है.
वैशाख अमावस्या पर क्या नहीं करना चाहिए ( Vaishakh Amavasya par kya nahi karna chahiye )
इस दिन उड़द या इससे बनी कोई भी चीज न खाएं, ऐसा करने पर शनि की पूजा निष्फल हो जाती है. वैशाख अमावस्या पर सूर्य ग्रहण भी लग रहा है, हालांकि इसका असर भारत में नहीं होगा लेकिन फिर भी ग्रहण की अवधि में पीपल और तुलसी की पूजा न करें. इससे दोष लगता है.
वैशाख अमावस्या पर क्या खाना चाहिए ( Vaishakh Amavasya par kya khaana chahiye )
Vaishakh Amavasya 2024: वैशाख अमावस्या के दिन स्नान-दान का विशेष महत्व होता है। इस दिन पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें खीर का भोग लगाना चाहिए।
वैशाख अमावस्या पर क्या दान करना चाहिए? ( Vaishakh Amavasya par kya daan karana chahiye )
काले छाते का दान करें, क्योंकि अभी आप पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. ऐसे में इस उपाय से धन का संकट खत्म होता है, कर्ज से मुक्ति मिलती है. सिंह राशि वालों को वैशाख अमावस्या ( Vaishakh Amavasya ) पर गुड़, छाता, मट्टी का घड़ा दान करना चाहिए.
वैशाख अमावस्या पर किसकी पूजा की जाती है? ( Vaishakh Amavasya par kiske pooja ki jaate hain )
दक्षिण भारत में वैशाख अमावस्या पर शनि जयंती मनाई जाती है इसलिए इस शुभ दिन पर शनिदेव की पूजा करनी चाहिए। शनिदेव की पूजा करने से शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है। इस दिन शनिदेव पर तेल, काले तिल, फूल आदि चीजें अर्पित करनी चाहिए। साथ ही सुबह पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और शाम के समय घी के दीपक से आरती उतारें।