ये 5 चीजें मुफ्त में लेने पर हो जाएंगे कंगाल
इंसान के जीवन से लेके उसके घर के भाग्य तक वासु शास्त्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं, यह आपके घर मे इस्तेमाल होने वाली काफी चीजों से जुड़ा हैं, अगर आप किसी के साथ लेन देन करते हैं, तो अपने वासु शास्त्र का ध्यान रखे, नहीं तो आप को वासु दोष का सामना करना पड़ सकता हैं।
अगर आपके वासु शास्त्र मे कुछ बदलाव हुआ तो वह आपके रोजगार के जीवन मे नकारात्मकता फैलाएगा और आपको बहुत नुकसान होगा। वासु शास्त्र की दिशा से निर्भर करता हैं के आपके घर मे राखी छीजे कोई दोष दे रही है या नहीं। हर घर मे कई छीजे होती हैं, जो वासु शास्त्र से जुड़ी रहती हैं, अगर उन चीजों का लेन-देन किसी कीमत के अलावा होता हैं, तो वह आपको कंगाल कर सकती हैं।
तो चलिए आज बात करते हैं, पाँच एसी चीजों के बारे मे जिसे मुफ़्त मे लेन-देन करने से माँ लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज।
सबसे पहले हम बात करते हैं नमक की;
नमक हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, नमक हमारे शरीर के लिए वरदान के साथ साथ अभिशाप भी हैं। नमक खाने वाली लग-भग कई चीजों मे इस्तेमाल होता हैं, हो भी क्यूँ न क्यूंकी बिना नमक के खाने मे स्वाद ही कहा, और नमक ज्यादा हो जाए तो तो वह खाना बेस्वाद।
इसलिए नमक को खाने मे ध्यान से उपयोग करना चाहिए, साथ ही नमक को वासु शास्त्र मे भी ध्यान से इस्तेमाल करना चाहिए क्यूंकी नमक का संबंध शनि से होता हैं। इसका कभी मुफ़्त मे लेन देन नहीं करना चाहिए। इतना ही नहीं नमक की कभी चोरी भी नहीं करनी चाहिए क्यूंकी शास्त्रों के मुताबिक से नमक की चोरी करने से इंसान की आर्थिक व मानसिकता पर घेरा प्रभाव पड़ता हैं। वासु शास्त्र मे तो यह भी कहा गया हैं मुफ़्त मे नमक व चोरी किया गया नमक से व्यक्ति रोग का शिकार हो जाता हैं।
दूसरे स्थान पर आता हैं, रुमाल;
रुमाल सभी के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, रुमान मे इंसान के शरीर से जुड़ी कई छीजे होती हैं, जैसे आपकी मेहनत का पसीना और आपके पसीने से जुड़ी रहती हैं आपकी किस्मत, अगर वही यह रुमाल आप किसी को मुफ़्त मे दे देते हो, तो इसका असर आपके वासु शास्त्र पर पड़ेगा। और व्यक्ति का वासु शास्त्र भी घर से जुड़ा रहता हैं। जिसका असर व्यक्ति के घर पर भी पड़ेगा जैसे झगड़ों का कारण व परिवार के सदस्यों मे मन मुटाव होने का कारण बन सकता हैं। और यह आपके जीवन की कमाई से हमेशा जुड़ा रहता है। जिस वजह से आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ सकता हैं, इसलिए रुमाल को न तो मुफ़्त मे ले और न ही किसी को मुफ़्त मे दे।
तीसरे स्थान पर आता हैं, लोहा;
लोहा जिसे घर के निर्माण मे भी इस्तेमाल किया जाता हैं, और लोहे की सामान्यत: शनि देव से जोड़ी जाती हैं, लोहे के गुणों और प्रभाव के कारण इसे शनि का तत्व माना जाता हैं। जिस कारण लोहे का उपयोग वासु शास्त्र मे सबसे सर्वश्रेष्ठ धातु माना जाता हैं। अगर लोहे का उपयोग गलत रूप व गलत तरीके के लेन देन मे उयपोग होता हैं, तो वह वासु दोष का कारण बन सकता हैं, जिस वजह से शनि देव की क्रोध दृष्टि इंसान के ऊपर पड़ सकती हैं। जिस कारण इंसान को कई तकलीफों का सामना करना पड़ सकता हैं,
जैसे; घर मे बाधा और गरीबी उतपन कर सकता हैं, साथ ही तनाव का भारी सामना करना पड़ सकता हैं। और मुफ़्त मे लोहे के लेन देन से सबसे ज्यादा प्रभाव घर की दरिद्रता और आर्थिक स्तिथि पर पड़ता हैं। इस कारण लोहे व लोहे की किसी भी वस्तु का मुफ़्त मे लेन देन न करे।
चौथे स्थान पर आता हैं, कपड़े की सिलाई मे इस्तेमाल होने वाली सुई;
सुई जिसे कपड़ों की सिलाई मे उपयोग किया जाता हैं, अगर वासु शास्त्र की सूची मे देखा जाए तो सुई रिश्तों की दरार को मिटाने का काम करती हैं, रिश्तों की नोक झोंक के बचाव मे सुई वासु शास्त्र के सहारे सबसे ज्यादा उयोग मे आती हैं।
सुई को कपड़े के टुकड़ों को जोड़ने के साथ साथ रिश्तों मे प्यार को जोड़ने का काम भी करती हैं, इसी कारण सुई को वासु शास्त्र मे काफी ऊपर रखा गया हैं। वही दूसरी तरफ अगर सुई का लेन देन करे तो यह रिश्तों का वासु दोष साबित होती हैं, और इसका प्रभाव रिश्तों मे सबसे ज्यादा होता हैं, जैसे; रिश्तों दरार पड़ना, वैवाहिक जीवन मे प्रेम संबंध नहीं बन पाते, और प्रेमियों मे कलेश होते हैं, साथ ही साथ माँ लक्ष्मी भी प्रेमी जोड़ों से नाराज रहती हैं जिस वजह से आर्थिक स्थिति का सामना भी करना पड़ सकता हैं। इन कारणों से सुई का कभी मुफ़्त मे लेन देन और अपने कारीबीओ मे न करे।
पाँचवे और आखिरी स्थान पर आता हैं, रसोई घर मे उपयोग होने वाला तेल;
तेल जिसे घर के खानों के साथ साथ कई अन्य जगहाओ पर भी इस्तेमाल किया जाता हैं। और तेल का सीधा संबंध शनि देव से होता हैं, तेल का दुरुपयोग व मुफ़्त मे लेन देन नहीं करना चाहिए क्यूंकी यह आपको कई तरीकों की मुसीबातों का पहाड़ खड़ा कर सकता हैं। वासु शास्त्र के अनुसार तेल दुरुपयोग व मुफ़्त मे लेन देन से शारीरिक व आर्थिक दोनों तरह के नुकसान होते हैं और घर मे नकारात्मकता का वास बढ़ने लगता हैं और आपके जीवन मे दरिद्रता लाता हैं। इस वजह से तेल का मुफ़्त लेन देन नहीं करना चाहिए।
आगर आप भी इन सभी चीजों का लेन देन मुफ़्त मे करते हैं तो, आज ही यह सब रोक दे नहीं तो माँ लक्ष्मी आप से हो जाएंगी नाराज और आप पर छा जाएगी कंगाली।