दुनिया में एक मंदिर ऐसा भी है जहां हनुमान पुरुष नहीं बल्कि स्त्री के वेश में नजर आते हैं।
यह मंदिर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर रतनपुर में स्थित है।
किंवदंती है कि मंदिर का निर्माण पृथ्वी देवजू नाम के राजा ने कराया था।
राजा के सपने में हनुमान जी आए और उन्हें मंदिर बनाने का निर्देश दिया। जब मंदिर काम पूरा होने वाले था,
राजा के सपने में फिर हनुमान जी आए और उन्हें महामाया कुंड से मूर्ति निकाल कर मंदिर में स्थापित करने क
े लिए कहा
राजा ने हनुमान जी के निर्देशों का पालन किया और कुंड से मूर्ति निकाली गई।
लेकिन हनुमान जी की मूर्ति को स्त्री रूप में देखकर हैरान रह गए।
फिर महामाया कुंड से निकली मूर्ति को पूरे विधि विधान से मंदिर में स्थापित किया गया
Learn more