सोमवती अमावस्या 2023

बन रहा है गजब संयोग, बनेगे धन प्राप्ति के योग

सावन माह में पड़ने वाली अमवस्या का खास महत्व होता है। इस बार सावन महीने की सोमवती अमावस्या 17 जुलाई को मनाई जाएगी

कुछ जगह इसे हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) भी कहा जाता है.

अमावस्‍या के दिन एक लीटर पानी में 50 ग्राम खड़ा नमक डालकर घर का पोंछा लगवाएं। ऐसा करने से नेगेटिव एनेर्जी चली जाती है।

सोमवती अमावस्‍या पर काली चींटियों को शक्‍कर मिला हुआ आटा खिलाने से आपके जीपन से हर प्रकार के कष्‍ट दूर होते हैं।

सोमवती अमावस्‍या की शाम को ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं। यह उपाय मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है।