मंगलवार का दिन हनुमान पूजा के लिए स्वश्रेष्ठ माना गया है.
अगर हनुमान जी आपको सपने में दर्शन देते हैं तो इसका क्या अर्थ होता है
अगर आपको सपने में हनुमान भगवान का बाल रुप दिखाई देता है
तो समझ लें आपके तरक्की के दरवाजे जल्द ही खुलने वाले हैं.
अगर आपको को सपने में दो बंदर दिखाई दें तो,
समझ लीजिए की हनुमान जी की दृष्टि आप पर है. उनकी कृपा से आपके सभी काम बनेंगे.
अगर आपको कभी भी सपने में हनुमान जी की रौद्र रुप दिखाई दे तो समझ लीजिए
आपसे कोई बड़ी भूल चूक हुई है. जिससे हनुमान जी आपसे गुस्सा हैं.
सपने में पंचमुखी हनुमान जी का दिखना, बेहद शुभ माना गया है जिससे
आपको जल्द ही सफलता मिलने वाली है. आपकी सभी इच्छाएं पूरी होने वाली हैं.