साल 2023,हिन्दू धर्म जगत में किसी बुरे सामने से कम नहीं।

देश विदेशों में मंदिर भी इसी साल तोड़े गए

और बड़े बड़े मंदिरों में अनहोनियां भी इसी साल हुई।

लेकिन अब जो काशी से खबर आ रही है,वो सच में डरावनी है।

अपनी गंगा आरती के लिए जाने जाने वाले इस शहर में,अब बहुत दिनों से घाटों पर गंगा आरती नहीं दिखी है।

हाल ये है कि,अब वाराणसी में नित्य संध्या होने वाली गंगा आरती...सीढ़ियों के बजाय छत पर हो रही है।

आयोजकों ने आरती में भक्तों की संख्या को भी सीमित कर दिया है।

वाराणसी में गंगा में उफान के कारण घाटों की कई सीढ़ियां जलमग्न हो गई हैं।

इस बीच किसी तरह की अनहोनी न हो और घाटों पर भीड़ इक्कठा न रहे

इसलिए आयोजकों ने आरती को घाटों की सीढ़ियों के बजाए छत पर करना शुरू कर दिया।