हिमालय के जिस क्षेत्र में पंचकेदार मौजूद है 

उसे प्राचीन काल में केदारखंड के नाम से जाना जाता था।

यह क्षेत्र पूर्ण रूप से महादेव को समर्पित है

यहाँ मौजूद पंचकेदारों का निर्माण,स्वयं शिव जी के उन्ही बैल रूपी अंगों से हुआ था।

यहाँ महादेव के केदरेश्वर महादेव स्वरूप की पूजा की जाती है।

इन सभी पांच केदारों में केदारनाथ सर्वप्रथम है,जहाँ बैल रूपी शिव जी के पीठ रूपी शिवलिंग की पूजा की जाती है। 

केदारनाथ मंदिर,चार धाम यात्रा में भी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।