पौराणिक कथाओं के मुताबिक नर्मदा शिव की पुत्री है और नर्मदा नदी को शिव का ख़ास आशीर्वाद भी मिला हुआ है।
ऐसे में नर्मदेश्वर शिवलिंग का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है।
शिवलिंग से बने locket को धारण करने से आसपास वातावरण में मौजूद सभी बुरी ऊर्जा समाप्त हो जाती है।
शिवलिंग और rudraksha के समावेश से बने लॉकेट को धारण करने वालों पर भोलेनाथ की असीम कृपा होगी।
यह जातकों को काल और यम के भय के साथ ही कई तरह के भय से मुक्ति दिलाता है।
locket में रुद्राक्ष का सम्मिश्रण होने के चलते यह गंभीर रोगों और लाइलाज बिमारियों से जातकों की रक्षा करेगा।
सगुण और निर्गुण दोनों ही तरह की पूजा करने वालों के लिए लाभकारी है यह PENDANT
जन्म और मृत्यु चक्र के भय से छुटकारा दिलाने में सहायक है।
इसे धारण करने के लिए सोमवार का दिन सबसे शुभ माना जाएगा क्योंकि इसका संबंध भगवान शिव से है।
इसके पश्चात locket को भगवान शिव के चरणों में समर्पित करने के बाद ही इसे पहनें।