पंचवक्त्र मंदिर के बाद,इस हनुमान मंदिर में दिखा चमत्कार।
जब भयानक बाढ़ में बिखर गया पूरा का पूरा मंदिर,लेकिन हनुमान जी की मूर्ति का बाल भी बांका नहीं हुआ।
बीत दिनों आई हिमांचल के भयानक बाढ़ में...पंचवक्त्र मंदिर का चप्पा चप्पा डूब गया था।
लेकिन मंदिर को कुछ भी नुकसान नहीं हुआ। मंदिर के आसपास की सभी चीज़ें तबाह हो गई थी।
ठीक उसी प्रकार इन दिनों एक और चमत्कार देखने को मिल रहा है।
जब भयनकर बाढ़ में,एक हनुमान मंदिर का चप्पा चप्पा नष्ट हो गया।
लेकिन मंदिर के अंदर मौजूद हनुमान प्रतिमा को,एक खरोच तक नहीं आई और हनुमान जी की वो मूर्ति ज्यों की त्यों बनी रही।
मध्य प्रदेश के दमोह में आफत की बारिश का कहर जारी है।
यहां से निकलने वाली गुरैया नदी उफान पर है। जिसके तट पर भगवान हनुमान का बड़ा हीं प्राचीन मंदिर मौजूद है।
4 अगस्त को नदी का वेग इतना था कि,उसने पूरा मंदिर तहस-नहस कर दिया लेकिन। बजरंगबली की मूर्ति को हिला भी नहीं सका।
और देखें