सदियों से हिन्दू आस्था का केंद्र का रहा कैलाश पर्वत,आज भी उतना हीं पूजनीय है जितना तब था।

कैलाश पर्वत एक नहीं बल्कि पांच हैं? जिन्हे पंच कैलाश के नाम से भी जाना जाता है।

 इन्हीं पंच कैलाशों में से एक है हिमाचल के किन्नौर जिले में स्थित,श्री किन्नर कैलाश पर्वत। 

 बर्फिले पहाड़ों की चोटियों पर स्थित,यहां का प्राकृतिक शिवलिंग 79 फिट ऊंचा है।

जिसकी वजह से किन्नर कैलाश का शिवलिंग,महादेव के त्रिशूल जैसा नजर आता है।

त्रिशूल की तरह दिखने वाला किन्नर कैलाश का यह शिवलिंग,बार-बार रंग भी बदलता है।

किन्नर कैलाश के पास हीं पार्वती कुंड भी मौजूद है,जिसका निर्माण स्वयं माता पार्वती ने किया था।

मान्यता ये भी कहती है कि सर्दियों में यहां सभी देवताओं का वास होता है इसलिए यहां अक्टूबर के बाद नहीं जाते हैं।