25 अप्रैल 2023 को मेघ लग्न में सुबह 06 बजकर 20 मिनट पर कपाट खुलेंगे. इसी दिन से चारधाम यात्रा अगले 6 महीने तक चलेगी.
हरिद्वार से केदारनाथ जाने आने का खर्चा 5000-6000 है।
केदारनाथ जाते समय 3-4 जोड़ी कपडे लेकर जाय
केदारनाथ जाते समय गरम कपडे साथ लेके जाय
केदारनाथ जाते समय अपने साथ सिटी पास और आधार कार्ड लेके जाय
केदारनाथ जाते समय छाता और रेनकोट साथ लेकर जाय
केदारनाथ जाते समय सूखा नास्ता साथ लेकर जाय
केदारनाथ जाते समय अपने पैरों के नाखून काटकर जाय
केदारनाथ जाते समय स्पोर्ट बूट पहनकर जाय
केदारनाथ जाते समय अपने साथ बुखार,जुकाम पेट दर्द की टेबलेट लेके जाय
केदारनाथ जाते समय आप केदारनाथ की होड्डी और टी-शर्ट भी पहनकर जा सकते है।