केदारनाथ जहां जाने का सपना हर शिव भक्त का होता है।

केदारनाथ को स्वर्ग की धरती कहा जाता है।

केदारनाथ में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है।

जिसके चलते केदारनाथ में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावा भी चढ़ाया जाता है।

चढ़ावे में किसी भी की चोरी ना हो इस लिए मंदिर ने एक बड़ा फैसला किया है।

केदारनाथ धाम में दान की गिनती में पारदर्शिता लाने के लिए ग्लास हाउस स्थापित किया गया है।

यह ग्लास हाउस बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य और ऊना निवासी महिंदर शर्मा ने दान किया है।

ग्लास हाउस कई सुविधाओं से लेस है। जिससे की चढ़ावे में होनी वाली चोरी को रोका जा सकता है।

ग्लास हाउस में दैनिक आधार मंदिर में श्रद्धालुओं के चढ़ावे को गिना जाएगा।

काले घोड़े की नाल को अंगूठी।