इस साल अखंड सौभाग्य का करवा चौथ व्रत 1 नवंबर दिन बुधवार को है.

इस साल करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य योग, परिघ योग और शिव योग का निर्माण हो रहा है.

उसमें भी सर्वार्थ सिद्धि योग आपके मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शुभ है

करवा चौथ पर सुहागन म​हिलाएं और जिन युवतियों का विवाह तय हो गया है,

वे अपने जीवनसाथी की लंबी आयु के ​लिए निर्जला व्रत रखती है और रात के समय में चंद्रमा की पूजा करती हैं, अर्घ्य देकर व्रत को पूरा करती हैं.

आपको भी करवा चौथ का व्रत रखना है तो आप करवा चौथ की पूजा सामग्री और पूजन मुहूर्त के बारे में जान लें.

करवा चौथ 2023 पूजा सामग्री

जिन महिलाओं को करवा चौथ का व्रत रहना है, वे नीचे दिए गए पूजन सामग्री की व्यवस्था पहले से ही कर लें.

1. एक थाली, मिट्टी का करवा और ढक्कन, एक छलनी 2. करवा माता की तस्वीर, लाल रंग की चुनरी, लकड़ी की चौकी 3. लहुआ, 8 पूड़ियों की अठावरी, दक्षिणा 4. कच्चा, दूध, दही, देसी घी, हल्दी, चावल, मिठाई 5. एक कलश, चंदन, पान का पत्ता, शक्कर का बूरा, फूल, शहद 6. मौली या रक्षासूत्र, रोली, कुमकुम 7. सोलह श्रृंगार की समाग्री जैसे कंघा, महावर, सिंदूर, मेहंदी, बिंदी, चूड़ी, बिछिया आदि 8. कपूर, दीपक, अगरबत्ती, रूई की बाती, गेहूं

करवा चौ​थ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:36 बजे से लेकर शाम 06:54 बजे तक है.

करवा चौ​थ का चांद रात 08 बजकर 15 मिनट पर निकलेगा. उस समय पर व्रती महिलाएं चंद्रमा की पूजा करेंगी. फिर जल, कच्चे दूध, सफेद फूल और अक्षत् से चंद्रमा को अर्घ्य देंगी.

Shri Krishna Mor Pankh with Murli Silver Pendant for Women & Men Without Chain