वो धार्मिक स्थल,जिसे हिन्दू भी  अपना मानता है और मुसलमान  भी। जी हाँ !

अब तक तो आप समझ हीं गए होंगे कि,हम किसकी बात कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं,उस ज्ञानवापी मस्जिद की।

जहाँ से निकलते हिन्दू आस्था के प्रतीकों ने सबको हिला कर रख दिया है।

ऐसे में उस मस्जिद पर सर्वेक्षणों का दौर शुरू हो चूका है और इनसे जो तथ्य सामने आ रहे हैं,उसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

दोस्तों ! वर्षों से काशी विश्वनाथ बनारस की रगों में बसे हुए हैं।

ऐसा कहा जाता है कि,बनारस के कण कण में महादेव का वास है और यहाँ वर्षों से उनकी पूजा होती चली आ रही है।

लेकिन यहाँ जानने वाली बात ये है कि,आखिर शिव जी के इस धाम में मस्जिद कहाँ से आया?

और आखिर कैसे बाबा विश्वनाथ के मंदिर के पास,ज्ञानवापी मस्जिद ने जन्म लिया ?

02.

तो आखिर क्या है एक हिन्दू मंदिर के,मस्जिद बनने की कहानी? आखिर क्या है इस ज्ञानवापी मस्जिद का पूरा सच?