वानर सेना में एक से बढ़कर एक महान योद्धा थे
वानर सेना ने युद्ध के दौरान अनुशासन, शौर्य और पराक्रम की मिसाल कायम की थी.
भगवान राम ने वानर सेना की मदद से लंका पर चढ़ाई कर रावण की सेना से भीषण युद्ध कर विजय प्राप्त की थी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिया राम की सेना कौन-कौन से महारथी शामिल थे और उन्हें क्या जिम्मेदारियां दी गई थीं
वानरों के राजा सुग्रीव श्रीराम की सेना के प्रमुख प्रधान . 10,00,000 से ज्यादा सेना के यह सेना अध्यक्ष थे.
सुग्रीव
श्रीराम सेना के प्रमुख योद्धाओं में से एक थे.
हनुमान
श्रीम राम के छोटे भाई, प्रमुख योद्धाओं में एक.
लक्ष्मण
बाली तथा तारा का पुत्र वानर यूथ पति एवं प्रधान योद्धा. अंगद रामदूत भी थे. अंगद ने युद्ध में अदुभुत साहस दिखाया.
अंगद
रावण का भाई. प्रमुख सलाहकार.
विभीषण
रीछ सेना के सेनापति एवं प्रमुख सलाहकार. यह कुशल योद्धा के साथ ही मचान बांधने और सेना के लिए रहने की कुटिया बनने में भी कुशल थे
जामवंत
Shri Bageshwar Dham Tulsi Kanthi Mala
Flat ₹100 Off on Prepaid Orders
Buy Now