और बालाजी यहाँ पर सदियों से चमत्कार करते चले आ रहे हैं।
लेकिन बागेश्वर धाम के सभी चमत्कारी स्थानों में,सबसे अधिक रहस्यमई है वो पेड़।
ऐसा माना जाता है कि,बागेश्वर धाम का वो पेड़ असीम शक्तियों का केंद्र है
और उसका प्रयोग भूत-प्रेत आदि बुरी बाधाओं को भगाने के लिए किया जाता है।
ऐसा कहते हैं उस पेड़ पर बालाजी महाराज की शक्ति मौजूद है।
और उसको पकड़ते हीं अंदर का भूत बाहर आ जाता है।
मतिमान,श्रुतिमान,केतुमान,गतिमान और धृतिमान नामक हनुमान जी के ये पांच छोटे भाई उन्ही के समान वीर थे।