4. पन्ना बुध का को दर्शाता है।
राम मंदिर भारत का सबसे बड़ा मंदिर होने जा रहा है
अयोध्या को भगवान राम की नगरी भी कहा गया है और इसकी की तुलना स्वर्ग से की गई है।
अयोध्या को पहले 'कोशल जनपद' भी कहा जाता था।
अयोध्या राम मंदिर के पूरा होने की अनुमानित तिथि 24 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है।
खुदाई के दुरान मंदिर के अवशेष मिले हैं इसमें अनेकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं.
राम मंदिर की ऊंचाई 161 फिट होगी (Ayodhya Airport) से भी मंदिर का शिखर दिखाई देगा.
राम मंदिर के निर्माण में अब तक 900 करोड रुपये खर्च हुए हैं, जबकि 3000 करोड़ रुपये अभी भी राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते में सुरक्षित हैं.