हर तरफ दिखेगा त्रेता युग का नजारा!
स्तंभ राजस्थान से अयोध्या पहुंच चुका है
अयोध्या में एक तरफ प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होने वाले हैं
वनवास के दौरान जिन-जिन स्थानों पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरण पड़े थे
अब उसकी गाथा श्री राम स्तंभ के जरिए आगामी पीढ़ी को बताई जाएगी
राम मंदिर में राजस्थान के बलुआ पत्थर से भव्य मंदिर बन रहा है
उसी पत्थर से इस श्री राम स्तंभ को भी बनाया गया है.
श्री राम स्तंभ लगाने की शुरुआत अयोध्या के मणि पर्वत से होगी
स्तंभ के आने पर कायकर्ता द्वारा पूजा अर्चना की गयी।